score Card

पार्षद से सांसद तक का सफर और बड़ा OBC चेहरा...जानिए कौन है पंकज चौधरी जो बनने जा रहे जा रहे यूपी BJP के नए अध्यक्ष

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी और किसी अन्य उम्मीदवार के न होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगता दिख रहा है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज से सांसद पंकज चौधरी द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि वही प्रदेश संगठन की कमान संभालेंगे. नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, वरिष्ठ नेता महेंद्र नाथ पांडेय और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व का पूरा समर्थन हासिल है.

निर्विरोध चयन की प्रबल संभावना

आपको बता दें कि अब तक किसी अन्य नेता ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया है. ऐसे में पार्टी के भीतर यह चर्चा तेज है कि रविवार को औपचारिक घोषणा के साथ पंकज चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है. उनके नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. समर्थकों का मानना है कि पार्टी ने संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक अनुभवी और जमीन से जुड़े नेता को आगे बढ़ाया है.

कुर्मी चेहरे पर BJP की रणनीति
पंकज चौधरी अगर प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं तो वे कुर्मी समाज से आने वाले चौथे नेता होंगे, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इससे पहले विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह और स्वतंत्र देव सिंह इस समुदाय से प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि ओबीसी राजनीति और विशेष रूप से पूर्वांचल में संगठन को और मजबूत करने के लिए यह फैसला अहम साबित हो सकता है.

पार्षद से संसद तक का सफर
पंकज चौधरी की राजनीतिक यात्रा बेहद लंबी और संघर्षपूर्ण रही है. उन्होंने 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में राजनीति में कदम रखा और उसी चुनाव में उपसभापति भी चुने गए. महज दो साल बाद 1991 में 27 वर्ष की उम्र में उन्हें महराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला. कुर्मी बहुल इस क्षेत्र में उन्होंने मजबूत पकड़ बनाई और पहली बार सांसद बनकर संसद पहुंचे. इसके बाद उनका राजनीतिक ग्राफ लगातार ऊपर जाता रहा.

मजबूत चुनावी रिकॉर्ड
1991 से 2024 तक पंकज चौधरी का चुनावी रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. 1999 और 2009 को छोड़ दें तो उन्होंने सात बार महराजगंज से लोकसभा चुनाव जीता. 2024 के चुनाव में उन्हें अपने ही क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जब कांग्रेस गठबंधन ने उसी समाज से आने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा. इसके बावजूद उन्होंने 35 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी हैट्रिक और कुल सातवीं जीत हासिल की.

हर दौर में पार्टी के प्रति निष्ठा
पंकज चौधरी को बीजेपी का समर्पित और भरोसेमंद नेता माना जाता है. राजनीतिक परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों, वे हमेशा पार्टी के साथ मजबूती से खड़े नजर आए. तराई क्षेत्र में बीजेपी के जनाधार को मजबूत करने में उनकी भूमिका अहम रही है. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पहचान एक सरल, सहज और सुलभ नेता के रूप में है.

जिला पंचायत से लेकर केंद्र तक प्रभाव
महराजगंज जिला पंचायत में चौधरी परिवार का प्रभाव लंबे समय से बना हुआ है. उनके बड़े भाई और माता इस पद पर रह चुके हैं, जबकि बाद के वर्षों में भी राजनीतिक पकड़ उनके हाथ में ही रही. वर्तमान में वे केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं और मोदी सरकार के दूसरे व तीसरे कार्यकाल में उन पर भरोसा जताया गया. अब प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलना उनके साढ़े तीन दशक लंबे राजनीतिक सफर का अहम पड़ाव माना जा रहा है.

calender
13 December 2025, 04:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag