अमेरिका-ईरान तनाव में उत्तर कोरिया की एंट्री, किम जोंग उन ने दी खुली धमकी
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बीच किम जोंग उन ने ईरान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ईरान पर हमला हुआ तो उत्तर कोरिया इसे सीधी जंग मानेगा.
डोनाल्ड ट्रंप की जंग की चेतावनी के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या ईरान को भारी तबाही का सामना करना पड़ सकता है. इसी तनावपूर्ण माहौल में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खुलकर ईरान का समर्थन करने का ऐलान किया है. किम जोंग उन ने साफ कहा है कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा. उन्होंने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी देते हुए विनाश की तस्वीर भी सामने रखी है. किम का कहना है कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तो इसे सीधी जंग माना जाएगा और उत्तर कोरिया ईरान के साथ खड़ा नजर आएगा. इस बयान के बाद मिडिल ईस्ट और वैश्विक स्तर पर तनाव और बढ़ गया है, क्योंकि अब इस विवाद में एक और ताकतवर देश की एंट्री हो चुकी है.


