खामेनेई के बाद कौन? ईरान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री का अहम बयान

ईरान में सत्ता बदलाव को लेकर अमेरिका ने अनिश्चितता जताई है. विदेश मंत्री रूबियो ने कहा कि खामेनेई के बाद क्या होगा, इसका कोई आसान जवाब नहीं और नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच अब एक बड़ा सवाल चर्चा में है कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई सत्ता से हटते हैं तो देश की बागडोर किसके हाथ जाएगी. यह मुद्दा अमेरिकी सत्ता के शीर्ष स्तर तक पहुंच चुका है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीनेट समिति में कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन किसी साधारण प्रक्रिया जैसा नहीं है और इसके नतीजे बेहद अनिश्चित हो सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वेनेजुएला जैसे देशों से कहीं ज्यादा जटिल मामला है. रूबियो ने कहा कि खामेनेई के हटने के बाद क्या होगा, इसका कोई आसान या साफ जवाब किसी के पास नहीं है. यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत या सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag