बजट 2026: आम आदमी की क्या है राय? जानें मिलेगी राहत या झटका

बजट 2026 को लेकर इस बार आम जनता की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. खासतौर पर इनकम टैक्स में राहत, महंगाई से निपटने के उपाय और रोजगार बढ़ाने को लेकर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Budget 2026: बजट 2026 को लेकर देशभर की जनता की उम्मीदें इस बार पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं. आम लोगों की सबसे बड़ी अपेक्षा इनकम टैक्स में राहत को लेकर है, ताकि बढ़ती महंगाई के बीच उनकी जेब पर पड़ रहे बोझ को कुछ कम किया जा सके. महंगाई पर नियंत्रण और रोज़गार के नए अवसर सृजित करने के उपाय भी इस बजट से जुड़ी प्रमुख अपेक्षाओं में शामिल हैं. इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम क्षेत्रों को लेकर भी विशेषज्ञों की नजर सरकार के फैसलों पर टिकी हुई है. माना जा रहा है कि इन सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने से न सिर्फ विकास को रफ्तार मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. मध्यम वर्ग से लेकर व्यापार जगत तक, सभी की निगाहें इस बजट पर हैं, क्योंकि इससे आने वाले समय की आर्थिक दिशा तय होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में बजट 2026 से संतुलित और जनहितकारी फैसलों की आस की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag