भारत और सऊदी अरब के बीच हुई बड़ी बैठक से पाकिस्तान में क्यों मचा हड़कंप! आतंकवाद के खिलाफ हुई बातचीत

बुधवार को भारत और सऊदी अरब के बीच एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक हुई. इस दौरान वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकवादी समूहों से आने वाले खतरों पर विस्तार से चर्चा हुई.

India Pakistan Saudi: 28 जनवरी 2026 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में भारत और सऊदी अरब के बीच एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक हुई. यह भारत-सऊदी अरब सुरक्षा कार्य समूह की तीसरी बैठक थी, जिसकी सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनोद बहाडे और सऊदी गृह मंत्रालय के अधिकारी अहमद अल-ईसा ने की. बैठक में दोनों देशों ने चल रहे सुरक्षा सहयोग की पूरी समीक्षा की. वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकवादी समूहों से आने वाले खतरों पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की, जिसमें सीमा पार आतंकवाद, उग्रवाद, आतंक फंडिंग, टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल और संगठित अपराधों से जुड़े आतंक शामिल थे. कानूनी, न्यायिक और कानून प्रवर्तन क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर भी बात हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब भारत ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ रणनीतिक रक्षा साझेदारी के लिए समझौता किया था. इससे पहले सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ कुछ सुरक्षा समझौते किए थे, जिससे पाकिस्तान में इस बैठक को लेकर काफी चर्चा और हड़कंप मचा हुआ है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag