उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन क्रैश हादसा या कोई बड़ी साजिश? जानिए अब तक पूरा उपडेट
अजित पवार का आज विमान दुर्घटना में निधन हो गया. वे मुंबई से बारामती जा रहे थे, हालांकि प्लेन रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया. इस हादसे को लेकर कई नई जानकारी सामने आई है.
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी 2026 को बारामती में निजी विमान दुर्घटना में निधन हो गया. मुंबई से बारामती जा रहे Learjet 45 (VT-SSK) विमान ने लैंडिंग के दौरान दूसरी कोशिश में रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार सहित पायलट, को-पायलट, पीएसओ और एक अन्य सदस्य सहित सभी पांचों की मौत हो गई. विमान में भीषण आग लग गई, शव बुरी तरह झुलस गए थे. अजित पवार की पहचान उनकी घड़ी से हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कम दृश्यता और खराब मौसम को मुख्य कारण बताया जा रहा है. AAIB ने जांच शुरू कर दी है, जबकि DGCA और पुलिस मौके पर सक्रिय हैं. यह हादसा जिला परिषद चुनाव प्रचार के दौरान हुआ, जब वे कई सभाओं को संबोधित करने जा रहे थे. महाराष्ट्र की सियासत में गहरा सदमा है. पीएम मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने शोक जताया. राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया गया. कुछ नेता जैसे ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सबूत साजिश का नहीं मिला है. ज्यादातर इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा मान रहे हैं.


