तेहरान पर अमेरिकी हमले की आहट? CIA रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल
CIA की नई रिपोर्ट में ईरान की सरकार को कमजोर बताया गया है. अमेरिकी युद्धपोत की तैनाती के बीच ट्रंप किसी भी समय तेहरान पर कार्रवाई कर सकते हैं, हालांकि खतरा पूरी तरह टला नहीं है.
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चर्चा में है और तेहरान पर संभावित अमेरिकी हमले को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक नई रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें ईरान की सत्ता को कमजोर बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही सड़कों पर बड़े प्रदर्शन न दिखें, लेकिन सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार अंदर से दबाव में है. हालांकि यह भी साफ किया गया है कि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है और अमेरिका किसी भी समय कार्रवाई कर सकता है. यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है, जब अमेरिकी युद्धपोत USS अब्राहम लिंकन ओमान के पास पहुंच चुका है, हालांकि उसकी सटीक स्थिति को गोपनीय रखा गया है.


