ट्रंप की धमकियों के बावजूद भारत ने यूरोपियन यूनियन से किया बड़ा सौदा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत ने यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर मुहर लगाकर वैश्विक व्यापार में अपनी ताकत दिखा दी. इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील’ कहा जा रहा है, जो 140 करोड़ भारतीयों और यूरोपीय नागरिकों के लिए नए अवसर लाएगा.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: भारत ने यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप देकर वैश्विक स्तर पर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह डील वैश्विक जीडीपी का 25% और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है. डील से निवेशकों का भारत में भरोसा बढ़ेगा. वहीं, कनाडा भी भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मार्च में भारत दौरे पर आ सकते हैं और यूरेनियम, एनर्जी, मिनरल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर समझौते हो सकते हैं. ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बावजूद भारत और कनाडा ने अपनी स्वतंत्र व्यापार नीति को जारी रखा, जिससे वैश्विक साझेदारियों और रणनीतिक गठबंधनों में नई गति मिली है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag