अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV आया सामने, वीडियो में देखें कैसे और कब हुआ हादसा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे के दौरान मौत हो गई. विमान हादसे का वीडियो अब सामने आ गया है. इस वीडियो में समय और आग की लपटों वाला दृश्य साफ देखने को मिल रहा है.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन एक दिल दहला देने वाले विमान हादसे में हो गया, बुधवार सुबह 8:46:02 बजे बारामती एयरपोर्ट के पास हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने वह भयानक पल कैद कर लिया, जब उनका प्राइवेट जेट क्रैश होकर आग की लपटों में बदल गया. इस हादसे में प्लेन में सवार अजित पवार समेत पांचों लोगों की मौत हो गई.
विमान हादसे का वीडियो
मुंबई से सुबह 8:10 बजे उड़ान भरने वाला लियरजेट 45 बारामती में लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. फ्लाइटराडार24 के डेटा के मुताबिक, प्लेन 8:45 बजे रडार से गायब हो गया. यह दूसरी लैंडिंग की कोशिश के दौरान हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्लेन रनवे से करीब 100 फीट पहले गिरा.
सीसीटीवी में दिखा कि प्लेन तेजी से नीचे आया, जमीन से टकराया और तुरंत बड़ा धमाका हुआ. आग की लपटें उठीं और कई और विस्फोट हुए. आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन भयंकर आग की वजह से कोई निकाल नहीं पाया.
Ajit Pawar Plane Crash CCTV: सकाळी 8 वाजून 46 मिनिटांनी अपघात; स्फोट अन् आगीचे, धुरीचे लोट, अजित पवारांच्या विमान अपघाताचा सीसीटीव्ही समोर; नेमकं काय घडलं? #ajitpawar #maharashtrapolitics #pune #ajitpawarplanecrash pic.twitter.com/f9gIAF7INT
— Ankita Shantinath Khane (@KhaneAnkita) January 28, 2026
प्लेन की स्थिति
प्लेन 1016 मीटर की ऊंचाई पर 237 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ रहा था जब संपर्क टूटा. यह वीएसआर कंपनी का चार्टर्ड विमान था, जिसमें 9 लोग बैठ सकते हैं. पहले 8:34 बजे सिग्नल गायब हुआ, फिर कुछ मिनट बाद फिर से चालू हुआ और 8:43 बजे हमेशा के लिए बंद हो गया. हादसा एयरपोर्ट से करीब 20 किमी दूर हुआ.
अजित पवार की राजनीतिक विरासत
अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक डिप्टी सीएम रहे. उन्होंने छह बार यह पद संभाला और प्रिथ्वीराज चव्हाण, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के साथ काम किया. वे एनसीपी के बड़े नेता थे और बारामती उनका गढ़ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. यह हादसा महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ा झटका है. जांच एजेंसियां सीसीटीवी, रडार डेटा और ATC रिकॉर्डिंग से कारण पता लगा रही है.


