स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, महिला को भी आई खरोंच, मदद के लिए दौड़े स्थानीय लोग, Video Viral

एक बार फिर ड्राइवर की लापरवही का नतीज मासूम बच्चे की जान से चुकाना पड़ा है. एक स्कूल बस ने दादी और उनकी गोद में सोए एक साल के नन्हे पोते को कुचल दिया. देखें भयानक दुर्घटना का वीडियो

Sonee Srivastav

मुंबई: दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. एक स्कूल बस ने एक 68 साल की दादी और उनकी गोद में सोए एक साल के नन्हे पोते को कुचल दिया. इस भयानक दुर्घटना में छोटा बच्चा मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में उनकी जिंदगी-मौत की लड़ाई चल रही है. 

हादसे का पूरा माजरा

मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे खेतवाड़ी के निर्मल निकेतन बिल्डिंग के सामने यह घटना घटी. दादी चंद्रकला शिवराम व्यास अपनी पोती को स्कूल बस में चढ़ाने गई थी. वे छोटे पोते को गोद में लिए हुए थी. पोती बस में चढ़ गई, लेकिन बस से उतरते समय दादी सड़क पार कर रही थी. तभी बस का ड्राइवर बस आगे बढ़ा और दादी व बच्चे को रौंद दिया.

बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. दादी को भी गंभीर चोटें आई. आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दादी का इलाज जारी है.

ड्राइवर हिरासत में जांच जारी 

स्कूल बस का ड्राइवर संभाजी वाखरे (46) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने ड्राइवर का ब्लड सैंपल लिया है ताकि पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं. रिपोर्ट का इंतजार है. ड्राइवर पिछले 10 साल से इसी बस को चला रहा था.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है. मामले की जांच डी बी मार्ग पुलिस कर रही है. ड्राइवर पर लापरवाही से मौत का मामला और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ड्राइविंग का केस दर्ज हो सकता है.

वहीं परिवार गहरे सदमे में है. चंद्रकला व्यास के बेटे का खेतवाड़ी में ही सिरेमिक्स की दुकान है. पूरा परिवार इस हादसे से सदमे में है. छोटी पोती बाल-बाल बच गई, लेकिन परिवार पर इसका गहरा असर पड़ा है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag