'हम मदद नहीं कर सके...', चश्मदीदों ने बताया अजित पवार के विमान क्रेश के बाद का मंजर

महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता अजित पवार का बुधवार विमान हादसे में निधन हो गया. विमान क्रैश होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते वो आग के गोले में बदल गया. हादसे के समय वहां मौजूद एक चश्मदीद ने उस समय के हालात के बारे में बताया.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता अजित पवार का बुधवार विमान हादसे में निधन हो गया. सुबह लगभग 8:45 बजे, महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में उनका चार्टर्ड विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अजित पवार सहित विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब विमान रनवे के पास था और लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. इसी बीच विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

विमान क्रैश होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते वो आग के गोले में बदल गया. आसपास हर तरफ केवल आग और काला धुआं ही दिखाई दे रहा था. जानकारी के अनुसार, हादसे की जगह पर मौजूद लोगों ने मदद करने की कोशिश की लेकिन तेज आग के कारण कोई विमान के पास नहीं पहुंच पा रहा था. 

क्रैश के बाद हुआ जोरदार धमाका- चश्मदीद

हादसे के समय वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि, "जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा, और यह दुर्घटनाग्रस्त हो ही गया. फिर इसमें विस्फोट हो गया, एक जोरदार धमाका हुआ. उसके बाद, हम सब यहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए."

उन्होंने आगे बताया कि, "धमाके की आवाज सुनकर लोग यहां आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग मदद नहीं कर पाए. अजीत पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए वाकई बहुत दर्दनाक है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता."

विमान में मौजूद सभी लोग की मौत

हादसे के समय उपमुख्यमंत्री अजित पवार चार जरूरी पब्लिक मीटिंग्स में शामिल होने के लिए पुणे से बारामती जा रहे थे. हादसे में विमान में मौजूद सभी लोग दो पायलट, दो यात्री और एक एयर अटेंडेंट की मौत हो गई. घटना मुंबई से उड़ान भरने के एक घंटे बाद हुआ. घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोई भी बच नहीं सका. इस हादसे में पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी शामिल थे. डीजीसीए (DGCA) के अनुसार, विमान में कुल पांच लोग सवार थे- उपमुख्यमंत्री, दो क्रू मेंबर और दो अन्य यात्री.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag