अजित पवार ही नहीं इन नेताओं की भी जा चुकी है प्लेन क्रैश में जान, देखें पूरी लिस्ट

28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से उनकी मौत हो गई. भारतीय राजनीति में कई बड़े नेता विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में कई बड़े नेता विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं. हाल ही में 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना राजनीतिक हलकों में सदमे की तरह है. इतिहास में ऐसे कई दुखद हादसे हुए हैं, जिनमें प्रमुख नेता शामिल थे.

अजित पवार का हादसा (2026)

मुंबई से बारामती जा रहे निजी विमान में लैंडिंग के समय बैलेंस बिगड़ गया. विमान क्रैश-लैंड हो गया और आग लग गई. DGCA ने जांच शुरू की है. यह हादसा जिला परिषद चुनावों से ठीक पहले हुआ. 

विजय रूपाणी (2025)

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट 171 के क्रैश में हुई. लंदन जा रहे प्लेन में टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटना हुई. 241 यात्रियों में वे भी शामिल थे. गुजरात में कई दिनों तक शोक मनाया गया.

वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (2009)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर की मौत 2 सितंबर 2009 को नल्लामाला जंगलों में हेलीकॉप्टर क्रैश से हुई. इस दौरान खराब मौसम कारण बताया गया. बड़े सर्च ऑपरेशन के बाद मलबा मिला।

दोरजी खांडू (2011)

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मौत 30 अप्रैल 2011 को पवन हंस हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई. यह दुर्घटना चीन सीमा के पास हुई. पांच दिन बाद मलबा मिला।

ओ.पी. जिंदल और सुरेंद्र सिंह (2005)

उद्योगपति और हरियाणा मंत्री ओ.पी. जिंदल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह (राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के बेटे) की मौत 31 मार्च 2005 को सहारनपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश से हुई. 

जी.एम.सी. बालयोगी (2002)

तत्कालीन लोकसभा स्पीकर और टीडीपी नेता जी.एम.सी. बालयोगी की मौत 3 मार्च 2002 को आंध्र प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश से हुई. इसमें तकनीकी खराबी कारण थी. 

माधवराव सिंधिया (2001)

कांग्रेस नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को कानपुर रैली जाते समय चार्टर्ड प्लेन क्रैश में हुई.

संजय गांधी (1980)

इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत 23 जून 1980 को दिल्ली में दो-सीटर प्लेन क्रैश से हुई. वे इस दौरान स्टंट उड़ा रहे थे.

गुरनाम सिंह (1973)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री गुरनाम सिंह की मौत 31 मई 1973 को दिल्ली में प्लेन क्रैश से हुई. वे दो बार CM रह चुके थे.

बलवंतराय मेहता (1965)

गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री बलवंतराय मेहता की मौत 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी जेट के गलत हमले से नागरिक विमान क्रैश में हुई. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag