पैरों में लिपटा 20 फीट का अजगर, फिर शख्स ने जो किया वो हैरान कर देगा; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स जंगल में विशाल अजगर के चंगुल में फंसा दिख रहा है. डरावनी स्थिति के बावजूद उसकी शांत प्रतिक्रिया ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Shraddha Mishra

सांपों का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के शरीर में डर की लहर दौड़ जाती है. लेकिन जब बात किसी विशालकाय अजगर की हो, तो डर और भी बढ़ जाता है. कल्पना कीजिए कि अचानक आप किसी जंगल में इस तरह के अजगर के सामने आ जाएं. आपके पैरों के पास उसका सर्पिल शरीर घुम जाए और वह आपको पकड़ ले- ऐसा सोचकर ही रूह कांप जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल में एक बड़े अजगर के चंगुल में फंसा हुआ है. अजगर ने उसके पैरों को इतनी ताकत से जकड़ा हुआ है कि छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा. शख्स बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अजगर का आकार इतना विशाल है कि यदि मौका मिला तो वह उसे निगल सकता है.

डर के बावजूद शख्स की अद्भुत शांति

अजगर आमतौर पर अपने शिकार को पहले जकड़े रखता है और धीरे-धीरे उसे दबाकर मारता है, फिर निगल जाता है. लेकिन वीडियो में यह देखा जा सकता है कि फंसे हुए शख्स ने किसी तरह घबराहट नहीं दिखाई. वह अजगर के मुंह को कसकर पकड़कर खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. उसकी यह शांत और संयमित प्रतिक्रिया देखकर ऐसा लगता है जैसे वह कोई पेशेवर स्नेक कैचर हो.

सोशल मीडिया पर वीडियो को मिले लाखों व्यूज

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर @chronicalguy अकाउंट से साझा किया गया है. इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में शख्स की बहादुरी और शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया को देखकर लोग हैरान हैं और कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.

Disclaimer: JBT News इस वीडियो या इसमें दी गई जानकारी का कोई दावा नहीं करता है. यह समाचार सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वीडियो और यूजर द्वारा साझा किए गए अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag