नया आधार ऐप का फुल वर्जन हुआ लॉन्च, अब घर बैठे हो जाएंगे सारे काम, एक क्लिक में जानें सारी सुविधाएं
आधार कार्ड को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. आज 28 जनवरी को न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च हो रहा है, जिससे घर बैठे कई काम आसान हो जाएंगे.

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज हर भारतीय की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कई काम जैसे बैंक अकाउंट, सिम कार्ड, सरकारी योजनाएं या टैक्स भरना बिना आधार के मुश्किल हो जाता है. लेकिन आधार में जानकारी अपडेट करवाने या सत्यापन के लिए अक्सर आधार केंद्र जाना पड़ता है.
अब UIDAI ने इस समस्या का बड़ा समाधान दिया है. आज 28 जनवरी 2026 को न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च हो रहा है, जिससे घर बैठे कई काम आसान हो जाएंगे.
न्यू ऐप में मिलेंगे ये खास फीचर्स
फुल वर्जन में कई नई सुविधाएं जुड़ रही हैं, जो यूजर्स की प्राइवेसी और सुविधा बढ़ाएंगी.
सिलेक्टिव शेयर: अब आपको पूरा आधार शेयर करने की जरूरत नहीं. सिर्फ जरूरी जानकारी (जैसे नाम या फोटो) ही शेयर कर सकते हैं. इससे फोटोकॉपी शेयर करने का खतरा कम होगा और प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी.
बायोमेट्रिक्स लॉक: एक टैप में बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस) लॉक-अनलॉक कर सकते हैं. इससे अनधिकृत इस्तेमाल रुक जाएगा और सुरक्षा मजबूत होगी.
फैमिली प्रोफाइल: एक ही फोन में परिवार के 5 सदस्यों तक के आधार प्रोफाइल मैनेज कर सकते हैं. घर के मुखिया आसानी से सबकी जानकारी संभाल सकेंगे.
ऑफलाइन वेरिफिकेशन: इंटरनेट के बिना भी QR कोड या फेस वेरिफिकेशन से पहचान सत्यापित कर सकते हैं. किराएदार, होटल चेक-इन, इवेंट एंट्री या सोसाइटी में तुरंत वेरिफिकेशन संभव होगा.
मोबाइल नंबर अपडेट: फेस ऑथेंटिकेशन से घर बैठे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. अब केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Digital Identity Reimagined!
— Aadhaar (@UIDAI) January 28, 2026
A smarter and safer way to verify your identity—Aadhaar App will be dedicated to the nation today.#Aadhaar #UIDAI #AadhaarApp #DedicationtotheNation #DigitalIdentity #DigitalIndia #DigitalIdentityReimagined pic.twitter.com/XjpG4uLQLa
ऐप कैसे डाउनलोड करें?
न्यू आधार ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) या ऐपल ऐप स्टोर (iOS) से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर इंटरफेस बहुत सरल है, पहली बार इस्तेमाल करने वाले को भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. UIDAI ने इसे सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाया है.
यह फुल वर्जन लॉन्च आधार यूजर्स के लिए बड़ा राहत भरा कदम है. अब फिजिकल आधार कार्ड या केंद्र के चक्कर कम होंगे. प्राइवेसी, सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी. UIDAI का यह प्रयास डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाएगा.


