IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को मौका तो हार्दिक-रिंकू होंगे बाहर! चौथे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से बदलने वाली है.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली है. अब चौथा मैच आज 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन.

पांड्या की जगह अय्यर को मिलेगा मौका

टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है. हार्दिक चोट के शिकार रह चुके हैं और बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें फ्रेश रखना जरूरी है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

श्रेयस को शुरुआत में तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया था, लेकिन अब तिलक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सलाह पर तिलक को जल्दबाजी में नहीं खेलाया जा रहा. इसलिए श्रेयस को टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिल सकता है. 

ईशान की वजह से रिंकू पर मंडराया संकट 

ईशान किशन ने सीरीज में शानदार वापसी की है. उन्होंने 8, 76 और 28 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम को उनका पूरा भरोसा है. ईशान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बैक-अप विकेटकीपर-बल्लेबाज माना जा रहा है. ऐसे में उन्हें विशाखापत्तनम में भी खेलने का मौका मिलना तय है. लेकिन अगर श्रेयस अय्यर को मिडल ऑर्डर में जगह मिली तो रिंकू सिंह को बेंच पर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि टीम नई कॉम्बिनेशन आजमाना चाहती है.

स्पिन और पेस में बदलाव की उम्मीद

अक्षर पटेल चोट से उबरकर वापसी कर सकते हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण हैं. स्पिन में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई पहले पसंद बने रहेंगे, जबकि वरुण चक्रवर्ती को फिर बेंच पर रहना पड़ सकता है. पेस में जसप्रीत बुमराह एक मैच और खेल सकते हैं. उनके साथ अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे रहेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/ ईशान किशन, ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर/रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

बेंच: हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag