दिल्ली में खूनी खेल जारी, सीलमपुर में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर की हत्या
दिल्ली के सीलमपुर में मंगलवार को 25 वर्षीय तारिक हसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार ये घटना दोपहर करीब 3 बजे के-ब्लॉक स्थित जावेद बिरयानी शॉप में हुई.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में मंगलवार को 25 वर्षीय तारिक हसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 3 बजे के-ब्लॉक स्थित जावेद बिरयानी शॉप में हुई. घायल को तुरंत गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी अस्पताल ने शाम 5:29 बजे पुलिस को दी.
पूछताछ के क्या सामने आया?
पूछताछ के दौरान सामने आया कि तारिक अपने दोस्त सद्दाम के साथ दोपहर में अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बिरयानी खाने दुकान में आया था. भोजन समाप्त होने के बाद, जब सद्दाम हाथ धोने के लिए अंदर गया तो उसने देखा कि तारिक नीचे बैठा हुआ है और उसे अपने शरीर में गोली लगी होने की जानकारी दी. सद्दाम ने तुरंत उसे ऑटो-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पिछले चार दिनों में दिल्ली में हुई तीसरी गोलीबारी
पुलिस ने घटना दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही स्थानीय जानकारी जुटाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. यह घटना पिछले चार दिनों में दिल्ली में हुई तीसरी गोलीबारी है. इससे पहले शनिवार रात को 32 वर्षीय समीर उर्फ मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित को परिवार वाले अस्पताल ले गए, लेकिन वह वहां दम तोड़ गया. शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद इलाके में 24 जनवरी को संकरी गलियों में गोलियों की आवाज़ से दहशत फैल गई थी, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी.
मौजपुर इलाके में हुई थी गोलीबारी
शुक्रवार रात को शाहदरा के मौजपुर इलाके में 24 वर्षीय फैजान उर्फ फज्जी को मिस्टर किंग लाउंज और कैफे के बाहर गोली मारी गई थी. पुलिस के अनुसार फैजान पर दो मैगज़ीन राउंड फायर किए गए, उसके हाथों पर चाकू से चोट के निशान भी थे. घटना कथित रूप से बिना चुकाए गए लोन को लेकर हुई थी.
इन लगातार हुई गोलियों की घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में निगरानी और जांच तेज कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


