प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले अजित पवार का कौन था सबसे करीबी? परिवार को लेकर जानें पूरी डिटेल्स
आज 28 जनवरी की सुबह अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस घटना में पवार की मौत हो गई. वे राजनीति में बड़े नाम थे. राजनीति में उनके सबसे करीब एक ऐसा इंसान है, जिसकी कल्पना आप शायद नहीं कर सकते हैं.

महाराष्ट्र: राजनीति गलियारें से एक बड़ी दुःखद खबर सामने आई है. आज बुधवार 28 जनवरी 2026 की सुबह अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. मुंबई से बारामती जा रहे लर्नजेट 45 विमान में आग लग गई और हादसे में अजित पवार सहित सभी सवार लोगों की मौत हो गई.
बता दें, अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख नेता थे. उनका परिवार लंबे समय से राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके करीबी रिश्तों के बारे में.
कैसे हुई दुर्घटना?
सुबह करीब 8:45 बजे प्लेन लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गया. इसके बाद तेज आग लग गई और मलबा चारों ओर बिखर गया. हादसे में कुल पांच-छह लोगों की जान गई. DGCA ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना जिला परिषद चुनावों से ठीक पहले हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है.
अजित पवार का परिवार
अजित पवार का परिवार छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से मजबूत है. उनके परिवार में मुख्य सदस्य हैं उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार जो सुनेत्रा राज्या सभा सांसद हैं. वे बारामती टेक्सटाइल कंपनी की चेयरपर्सन और एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की सीईओ भी हैं. सुनेत्रा पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बहन हैं. वे चुनावों में अजित के साथ सक्रिय रहती थीं.
उनके दो बेटे भी है. बड़े बेटे का नाम पार्थ पवार है. वे भी राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. वे पार्टी के युवा चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. वहीं छोटे बेटे का नाम जय पवार है. जय मुख्य रूप से व्यवसाय से जुड़े हैं. वे मुंबई और बारामती में परिवार के बिजनेस संभालते हैं. हाल के वर्षों में वे चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए, लेकिन सक्रिय राजनीति से दूर रहे.
अजित पवार का राजनीति में सबसे करीबी रिश्ता
अजित पवार का सबसे करीबी और मजबूत रिश्ता अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार से था. दोनों का रिश्ता सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक साझेदारी का भी था. सुनेत्रा अक्सर उनके साथ चुनावी रैलियों और कार्यक्रमों में नजर आती थीं. दोनों मिलकर सामाजिक, शैक्षणिक और पर्यावरण से जुड़े काम करते थे. परिवार की एकजुटता में सुनेत्रा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती थी.
बेटों के साथ भी उनका लगाव था, लेकिन सुनेत्रा के साथ उनका बॉन्ड सबसे गहरा था. पवार परिवार शरद पवार के बड़े राजनीतिक परिवार का हिस्सा है. बारामती उनका गढ़ रहा है. अजित के बड़े भाई श्रीनिवास पवार व्यवसायी हैं.


