अनुपमा को धूल चटाकर इस शो ने मारी बाजी! नंबर 1 बनकर सभी को किया हैरान, देखें टॉप 10 शो की लिस्ट

टीवी शो में मशहूर सीरियल अनुपमा की रेटिंग गिरती जा रही है. नंबर 1 पर कायम रहने वाली अनुपमा को घसीटकर नीचे कर दिया गया है. इस हफ्ते के टॉप 10 शो की लिस्ट सामने आ गई हैं.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: टीवी पर सीरियल और रियलिटी शो दर्शकों को सालों से बांधे रखते हैं. किरदार घर के सदस्य जैसे लगते हैं. लंबे समय से अनुपमा नंबर 1 पर कायम था, लेकिन इस हफ्ते ट्रेंडिंग और चर्चा में नए शो ने बाजी मार ली है. अनुपमा शो अब टॉप 5 में भी नहीं रहा है. यहां इस हफ्ते के टॉप 10 सबसे ज्यादा चर्चित टीवी शोज की लिस्ट है, जो दर्शकों की पसंद और सोशल मीडिया बज पर आधारित है.

10. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

गोकुलधाम सोसायटी की मस्ती और एकता ने दर्शकों का दिल जीता है. कई सालों से चल रहा ये कॉमेडी शो नंबर 10 पर है. यहां हर किरदार की एक अलग पहचान है. 

9. तू जूलियट जट्ट दी

कलर्स टीवी का ये मजेदार शो पंजाबी टच वाली कहानी के साथ दर्शकों को हंसाता है. ट्रैक शानदार चल रहा है, इसलिए नंबर 9 पर पहुंचा चुका है.

8. मन्नत

आयेशा सिंह, अदनान खान और मोना वासु की एक्टिंग से भरा ये सीरियल इमोशनल कहानी दिखाता है. ये धीरे-धीरे दर्शकों को पसंद आ रहा है, जिसके कारण नंबर 8 पर पहुंच गया है.

7. ये रिश्ता क्या कहलाता है

पीढ़ियों से चल रहा ये शो नई कहानियों के साथ मजबूत है. परिवार और रिश्तों की गहराई ने इसे नंबर 7 पर बनाए रखा. यह सीरियल लंबे समय से चलती आ रही है. इसके कई सीजन सामने आ चुके हैं.

6. अनुपमा

रुपाली गांगुली का ये शो लंबे समय से सभी का पसंदीदा था. अक्सर नंबर वन पर रहने वाला यह शो इस हफ्ते नंबर 6 पर खिसक गया है. नई कहानियों की कमी से चर्चा कम हुई है.

5. तुम से तुम तक

अनु और आर्यवर्धन की उम्र के फर्क वाली लव स्टोरी ने धूम मचाई. कश्मीर ट्रैक ने इसे नंबर 5 तक पहुंचाया है.

4. सहर होने को है

पार्थ समथान का माहिद कैरेक्टर ट्रेंड कर रहा है. इमोशनल और रोमांटिक कहानी ने शो को नंबर 4 पर लाकर खड़ा किया.

3. नागिन 7

एकता कपूर की सुपरनैचुरल सीरीज में प्रियंका चाहर चौधरी की अनंता रोल ने धमाल मचा दिया. यह सीरियल आते ही तेजी से ऊपर चढ़कर नंबर 3 पर पहुंचा गया है.

2. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

स्मृति ईरानी की तुलसी वीरानी ने फिर से जादू किया. पुरानी यादों वाली कहानी ने इसे नंबर 2 पर पहुंचा दिया है.

1. लाफ्टर शेफ सीजन 3

इस हफ्ते नंबर 1 पर छाया रहा लाफ्टर शेफ सीजन 3. कास्टिंग में बदलाव और मजेदार कुकिंग चैलेंज ने इसे सबसे ज्यादा चर्चित बनाया. कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का ने अनुपमा को पछाड़ दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag