दो पायलट, एक सुरक्षा गार्ड और एक फ्लाइट अटेंडेंट...बारामती प्लेन हादसे में कैप्टन शम्भावी पाठक समेत 5 की मौत
पुणे के बारामती में मुंबई से आ रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सह-पायलट कैप्टन शम्भावी पाठक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. विमान में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी सवार थे.

पुणेः पुणे जिले के बारामती में आज सुबह हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच लोगों में विमान की सह-पायलट कैप्टन शम्भावी पाठक भी शामिल थीं. यह छोटा विमान मुंबई से बारामती की ओर उड़ान भर रहा था और इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सवार थे. निर्धारित लैंडिंग से कुछ ही मिनट पहले विमान पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
कौन थीं कैप्टन शम्भावी पाठक?
कैप्टन शम्भावी पाठक एक प्रतिभाशाली और समर्पित पायलट थीं, जिन्होंने कम उम्र में ही विमानन क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वायु सेना बाल भारती स्कूल से पूरी की, जहां से उन्होंने 2016 से 2018 के बीच माध्यमिक शिक्षा हासिल की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने पायलट बनने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया प्रशिक्षण
शम्भावी पाठक ने न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट अकादमी से वाणिज्यिक पायलट और फ्लाइट क्रू का पेशेवर प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से वैमानिकी, विमानन और अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उनका शैक्षणिक और तकनीकी ज्ञान उन्हें एक कुशल पायलट बनाता था.
प्रशिक्षण से प्रशिक्षक बनने तक का सफर
अपने करियर के दौरान, शम्भावी ने मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब में सहायक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के रूप में भी काम किया. यहां उन्होंने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग (ए) प्राप्त की और कई युवा पायलटों को प्रशिक्षण दिया. उन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से फ्रोजन एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL) भी मिला था, जो उनकी उच्च योग्यता को दर्शाता है.
महत्वपूर्ण लाइसेंस
शम्भावी पाठक के पास कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र थे. उन्हें स्पाइसजेट लिमिटेड से विमानन सुरक्षा (AVSEC) प्रमाणपत्र, जॉर्डन एयरलाइन ट्रेनिंग एंड सिमुलेशन से ए320 जेट ओरिएंटेशन ट्रेनिंग, DGCA और न्यूजीलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस, और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा अंग्रेजी भाषा प्रवीणता स्तर 6 का प्रमाणपत्र प्राप्त था.
हादसे के समय विमान में कौन-कौन था सवार?
इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में एनसीपी प्रमुख अजीत पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, दो पायलट सुमित कपूर और शम्भावी पाठक तथा एक फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई.
बारामती क्यों जा रहे थे पवार?
अजीत पवार अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले बारामती में चार अहम बैठकों में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी सिलसिले में यह यात्रा की जा रही थी.
कब और कैसे हुआ हादसा?
उड़ान ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. करीब 35 मिनट बाद, बारामती के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस स्थान पर विमान का सिग्नल बंद हुआ, वह बारामती हवाई अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर दूर था.


