दुर्घटना के समय किस प्लेन में यात्रा कर रहे थे अजित पवार, पहले भी हादसे का शिकार हुआ था कंपनी का विमान
बारामती में लैंडिंग के दौरान Learjet 45 XR श्रेणी का एक चार्टर्ड जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. जांच एजेंसियां कारणों की पड़ताल कर रही हैं.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए एक भीषण विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मुंबई से आ रहा एक चार्टर्ड जेट बारामती हवाई पट्टी पर उतरने की कोशिश कर रहा था. हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में विमान आग की लपटों में घिर गया और किसी को बचाया नहीं जा सका.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 8.45 बजे हुई. Learjet 45 XR श्रेणी का यह विमान मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था. लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान संतुलन खो बैठा और रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिससे हालात और गंभीर हो गए.
विमान और ऑपरेटर का विवरण
दुर्घटनाग्रस्त विमान का पंजीकरण नंबर VT-SSK था. यह जेट दिल्ली स्थित VSR Ventures Pvt Ltd के स्वामित्व में बताया गया है. विमान का टाइप कोड LJ45 और मॉडल S-80143D था. इस जेट में अजीत पवार के साथ एक पीएसओ, एक परिचारक और दो चालक दल के सदस्य- पायलट इन कमांड और फर्स्ट ऑफिसर सवार थे. दुर्भाग्यवश, हादसे में कोई भी जीवित नहीं बच पाया.
पहले भी विवादों में रहा है ऑपरेटर
यह पहली बार नहीं है जब VSR Ventures का Learjet 45 XR किसी दुर्घटना का शिकार हुआ हो. इससे पहले 14 सितंबर 2023 को कंपनी का एक अन्य जेट मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंड हुआ था. उस समय विमान विशाखापत्तनम से आ रहा था और भारी बारिश तथा कम दृश्यता के कारण रनवे से भटक गया था. हालांकि उस घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
जांच में जुटी एजेंसियां
बारामती हादसे के बाद विमानन सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उतरते समय ऑटोपायलट बंद होने के बाद कॉकपिट में स्टॉल चेतावनी और टेरेन अलर्ट दर्ज किए गए थे. हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.
बताया गया है कि अजीत पवार बारामती में होने वाली एक अहम जनसभा में हिस्सा लेने जा रहे थे, जो आगामी जिला परिषद चुनावों से जुड़ी थी. एक दिन पहले ही वे मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट समिति की बैठक में शामिल हुए थे.
राजनीतिक हलकों में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर स्थिति की जानकारी ली. पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है और कई नेताओं ने इस हादसे को महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.


