भाई अजित पवार की मौत से टूट गईं बहन सुप्रिया सुले, WhatsApp स्टेटस पर एक शब्द में शेयर किया अपना दर्द

अजित पवार की मृत्यु पर उनकी चेचरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अपना दर्द व्हाट्सएप पर स्टेटस के माध्यम से शेयर किया है. उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में सिर्फ एक शब्द में अपना दर्द व्यक्त किया है. सुप्रिया सुले ने लिखा है- Devasted जिसका अर्थ होता है हद से अधिक स्तब्ध या परेशान. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार की 28 जनवरी की सुबह एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु की खबर ने केवल महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. यह हादसा उस समय हुआ जब वे अन्य चार लोगों के साथ मुंबई से बारामती के लिए एक निजी प्लेन से उड़ान भर रहे थे. इस हादसे में पायलटों और पवार के सुरक्षाकर्मियों सहित चार अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं अजित पवार की मृत्यु पर उनकी चेचरी बहन और शरद पवार की बेटी  सुप्रिया सुले ने भी अपना दर्द व्हाट्सएप पर स्टेटस के माध्यम से शेयर किया है. 

Ajit pawar
 

45 मिनट बाद क्रैश हो गया विमान 

आपको बता दें कि अजित पवार की प्लेन उस समय दुर्घनटनाग्रस्त हो गई जब वे मुंबई से एक निजी प्लेन से बारामती के लिए सफर कर रहे है. यह विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान क्रैश हो गई. दरअसल, यह हादसा मुंबई से उड़ान भरने के 45 मिनट बाद लैंडिग के प्रयास के दौरान बारामती एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में उनके साथ अन्य चार लोग जो इस प्लेन में सवार थे सभी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अब उनकी मौत पर उनकी चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से दुख शेयर किया है.
 
2009 से लगातार सांसद रही हैं सुले 
दरअसल, सुप्रिया सुले 2009 से लगातार बारामती से सांसद है. उन्होंने अपने दादा ( अजित पवार ) की मृत्यु पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपना दुख शेयर किया है. उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में सिर्फ एक शब्द में अपना दर्द व्यक्त किया है. सुप्रिया सुले ने लिखा है- Devasted जिसका अर्थ होता है हद से अधिक स्तब्ध या परेशान. 

पीएम मोदी ने भी जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजित पवार की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए कहा कि 66 साल के अजित पवार जनता के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत संबंध था. 

पीएम मोदी ने X पर लिखा, '' महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के रूप में उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय था. उनका असामयिक निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.''

DGCA ने दी ये जानकारी 
बता दें कि अजित पवार जिस विमान में सवार थे, उसे एक प्राइवेट कंपनी वीएसआर वेंचर्स के द्वारा संचालित किया जा रहा था. यह प्लेन लियरजेट 45 था और इसमें दुर्घटना के बाद आग लग गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) के वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे पर बताया कि प्लेन में अजित पवार समेत पांच लोग सवार थे. जिसमें अजित पवार, उनके PSO, अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर शामिल थे. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag