दक्षिण अफ्रीका में मिनीबस और ट्रक की टक्कर, 11 लोगों की मौत, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना
दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और भारी ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और भारी ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
एक हफ्ते पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
यह दुर्घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश अभी पिछले सप्ताह हुए एक अन्य भीषण सड़क हादसे से उबर भी नहीं पाया था. एक सप्ताह पहले ही इसी तरह की टक्कर में 14 स्कूली बच्चों की जान चली गई थी. लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने दक्षिण अफ्रीका में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा गुरुवार को क्वाजुलु-नताल प्रांत की एक व्यस्त सड़क पर हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनीबस टैक्सी के परखच्चे उड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सड़क पर बिखरे शवों व मलबे को देखकर लोग सहम गए.
मौके पर ही गई 11 लोगों की जान
प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनीसो डुमा ने एक बयान में बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक स्कूली छात्र भी शामिल बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
कई लोग गंभीर रूप से घायल
निजी आपातकालीन सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमीसन ने बताया कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मिनीबस टैक्सी का चालक टक्कर के बाद वाहन के मलबे में फंस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें
हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. शवों को बाहर निकालने और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का काम घंटों तक चला. दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया.
हादसे के कारणों की जांच शुरू
पुलिस और परिवहन विभाग ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार या लापरवाही इस दुर्घटना की वजह हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी. अधिकारियों ने कहा है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
लगातार हो रही घातक दुर्घटनाओं ने दक्षिण अफ्रीका में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों की नियमित जांच, चालकों का प्रशिक्षण और यातायात नियमों का सख्ती से पालन ही ऐसे हादसों को रोक सकता है.


