40 मिलियन का सौदा, 35 मिलियन डॉलर मार्केटिंग के बाद भी मेलानिया ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री हुई फ्लॉप, जानिए वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की नई डॉक्यूमेंट्री 'मेलानिया' ब्रिटेन में रिलीज होने के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. लंदन जैसे शहरों में इसे फ्लॉप बताई जा रही है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की नई डॉक्यूमेंट्री 'मेलानिया' ब्रिटेन में रिलीज होने के पहले ही फ्लॉप साबित हो रही है. दरअसल शुरुआती टिकट बिक्री से पता चल रहा है कि ब्रिटिश दर्शकों में इस फिल्म के प्रति बहुत कम रुचि है. कई रिपोर्टों में इसे फ्लॉप बताया जा रहा है, खासकर लंदन जैसे बड़े शहर में जहां उम्मीद ज्यादा थी.
लंदन प्रीमियर में निराशाजनक हाल
तद गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के इस्लिंगटन में व्यू सिनेमा के फ्लैगशिप थिएटर में शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे की स्क्रीनिंग के लिए सिर्फ एक टिकट बिका. शाम 6 बजे के शो के लिए भी महज दो टिकट ही बिके. वहीं, वू के अन्य थिएटर्स में कई स्क्रीनिंग के लिए पहले से कोई टिकट नहीं बिका. कुछ अन्य सिनेमाघरों में भी हालत लगभग ऐसी ही रही, जहां सीटें खाली पड़ी रहीं.
सिनेमा चेन का बयान
ब्रिटेन की बड़ी सिनेमा चेन व्यू के सीईओ टिम रिचर्ड्स ने टेलीग्राफ को बताया कि फिल्म की टिकट बिक्री 'सॉफ्ट' यानी कमजोर रही है. उन्हें कई ईमेल मिले, जिनमें लोगों ने फिल्म दिखाने पर सवाल उठाए, लेकिन रिचर्ड्स ने कहा कि ब्रिटिश फिल्म वर्गीकरण बोर्ड (BBFC) से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म को दिखाना उनका काम है. वे किसी राजनीतिक या सार्वजनिक राय के आधार पर सेंसर नहीं करते.
मेलानिया डॉक्यूमेंट्री का कंटेंट
यह डॉक्यूमेंट्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले के 20 दिनों पर आधारित है. इसमें मेलानिया ट्रंप के निजी और पेशेवर जीवन की झलकियां दिखाई गई हैं. फिल्म में उनके उद्घाटन भाषण पर प्रभाव, फैशन, सार्वजनिक उपस्थिति, राजनयिक गतिविधियां, सीक्रेट सर्विस की भूमिका और परिवार की निजी बातचीत को जगह दी गई है.
कभी-कभी राष्ट्रपति के हल्के-फुल्के अंदाज भी नजर आते हैं. इसे अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने बड़े बजट में बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारों के लिए 40 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ और मार्केटिंग पर भी भारी खर्च किया गया. फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. व्हाइट हाउस में इसकी प्राइवेट स्क्रीनिंग भी हो चुकी है.


