रूस-यूक्रेन युद्ध पर शांति की उम्मीद, ज़ेलेंस्की को मॉस्को का न्योता

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर शांति की उम्मीद जगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े दावे और रूस के संकेतों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी युद्ध को खत्म करने की दिशा में कूटनीतिक प्रयास तेज होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को शांति वार्ता के लिए मॉस्को आने का औपचारिक निमंत्रण भेजा है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका के नेतृत्व में युद्धविराम को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है.

क्रेमलिन का बयान उन अटकलों के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों देश एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोक सकते हैं, हालांकि रूस ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि शांति प्रक्रिया में “बहुत अच्छी चीजें” हो रही हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक सप्ताह तक कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर हमले रोकने के लिए सहमत हो गए हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद वैश्विक स्तर पर युद्धविराम की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag