कुवैत-दिल्ली इंडिगो उड़ान में धमकी भरा नोट, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में धमकी भरा नोट मिलने के बाद विमान को अहमदाबाद में आपात लैंडिंग करानी पड़ी और सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. गहन जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं.

शुक्रवार सुबह कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान के भीतर अपहरण और बम विस्फोट की धमकी वाला एक संदिग्ध नोट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया.
सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद में सुरक्षित उतरा विमान
अधिकारियों के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह करीब 6:40 बजे अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरी. विमान में कुल 180 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान के अंदर एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर हाथ से लिखा हुआ संदेश था. इस नोट में विमान को हाईजैक करने और उड़ाने की धमकी दी गई थी. जैसे ही यह जानकारी पायलट और संबंधित अधिकारियों तक पहुंची, तत्काल आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलटों ने बिना देरी किए विमान का रुख अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया.
लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर पहले से तैयार सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को चारों ओर से घेर लिया. सभी यात्रियों को शांतिपूर्वक विमान से उतारा गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच शुरू की गई. अधिकारियों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रक्रिया के तहत हर यात्री की पहचान और व्यक्तिगत जांच की जा रही है.
हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान को आगे की उड़ान की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, एहतियात के तौर पर जांच प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से अंजाम दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस तरह की घटना हाल ही में 22 जनवरी को भी सामने आई थी. उस दिन दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 को पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बम की धमकी मिली थी. अधिकारियों के अनुसार, विमान अपने निर्धारित समय से कुछ देर से उतरा और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और बम धमकी मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाई गई.
उस मामले में बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी जांच की थी, लेकिन कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली. जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर सामान्य परिचालन की अनुमति दे दी गई थी.


