शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों को किया खारिज, राहुल गांधी की जमकर किया तारीफ
शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. थरूर ने राहुल की जमकर तारीफ की और उन्हें स्पष्ट राजनीतिक नजरिया वाला मजबूत नेता बताया. इतना ही नहीं पार्टी में सब कुछ सकारात्मक और एकजुट होने का दावा किया.

नई दिल्ली: सीनियर कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद थरूर ने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया कि कांग्रेस से अलग होने का कोई सवाल ही नहीं है.
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में शशि थरूर ने न सिर्फ इन अटकलों को बेबुनियाद बताया, बल्कि राहुल गांधी की खुलकर तारीफ भी की. उन्होंने राहुल गांधी को एक स्पष्ट राजनीतिक सोच वाला नेता बताया और कहा कि वह सांप्रदायिकता के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं.
पार्टी छोड़ने की अटकलों पर थरूर का जवाब
शशि थरूर ने कांग्रेस छोड़ने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की बातें उनके लिए नई नहीं हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं 17 वर्षों से ऐसी कहानियां सुनता आ रहा हूं. मैं शिष्टाचार और प्रेम के साथ आगे बढ़ रहा हूं. थरूर ने इशारों में बताया कि लंबे समय से उनके बारे में ऐसी अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन उनका कांग्रेस से रिश्ता अटूट है.
राहुल गांधी पर जताया भरोसा
थरूर ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक स्पष्ट राजनीतिक रुख वाले नेता हैं. वे सांप्रदायिकता का विरोध करने वाले नेता हैं. उन्होंने राहुल गांधी को वैचारिक रूप से स्पष्ट और मजबूत नेता बताते हुए यह संकेत दिया कि पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है.
मुलाकात के बाद आया बयान
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी में उनके भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं को और हवा मिल गई थी, लेकिन थरूर के बयान ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.


