पीएम मोदी पर था डोनाल्ड ट्रंप का वशीकरण! अयोध्या में हुआ विशेष वैदिक मंत्रों का पाठ, आचार्य ने बताया पूरा सच

देश में चल रहे यूजीसी नियमों के विवाद के बीच पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर आचार्य ने बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि ट्रंप ने पीएम मोदी पर वशीकरण किया था.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: देश में यूजीसी के नए नियमों को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था. जिसकसे बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों पर रोक लगा दी. अदालत ने सरकार और यूजीसी को आदेश दिया कि नए सिरे से नियम बनाए जाएं और इसके लिए एक कमेटी गठित की जाए.

इस फैसले के बीच अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य का एक चौंकाने वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंत्र-मंत्र से वशीकरण कराया था.

ट्रंप के वशीकरण का दावा

मीडिया से बातचीत में परमहंस आचार्य ने कहा, "हमें शक हुआ कि इतना बड़ा नियम कैसे बन गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मोदी जी पर बाहरी प्रभाव पड़ रहा है. ध्यान लगाने पर पता चला कि ट्रंप ने तंत्र-मंत्र से वशीकरण किया था. इसी प्रभाव के कारण यूजीसी ने ऐसे नियम बनाए."

उन्होंने बताया कि अयोध्या में विशेष वैदिक मंत्रों का पाठ और अनुष्ठान किया गया. अब मोदी जी पर किसी भी तंत्र-मंत्र का असर नहीं रहेगा. आचार्य ने उम्मीद जताई कि अब पीएम ऐसा कोई कानून नहीं बनाएंगे, जिससे देश का विकास रुके. वे मोदी जी से बहुत अपेक्षाएं रखते हैं और अयोध्या से उनकी कुशलता के लिए पूजा-पाठ जारी रहेगा.

आचार्य का यूजीसी नियमों पर आक्रोश

परमहंस आचार्य यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ पहले से ही काफी आक्रामक थे. उन्होंने सरकार पर तीखे हमले किए थे. उनका कहना था कि ये नियम देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकते हैं. हिंदू समाज बंट जाएगा और कटेगा भी. इससे भाजपा पूरे देश से खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा था, "मैं नहीं चाहता कि भाजपा हमारे सामने खत्म हो जाए. इसलिए पीएम मोदी से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगता हूं." 

आचार्य ने चेतावनी दी थी कि अगर नियम वापस नहीं हुए तो देश जल उठेगा, लोग आपस में लड़ेंगे और बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर ये नियम पहले आते तो बिहार चुनाव में भी भाजपा 1000 फीसदी हार जाती.

सोशल मीडिया पर छाया आचार्य का बयान 

परमहंस आचार्य का यह दावा अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कई लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं. यूजीसी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक से विरोधियों में राहत है, लेकिन आचार्य का वशीकरण वाला बयान नया विवाद खड़ा कर रहा है. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag