अब अपना घर लेने का सपना होगा साकार, DDA की नई योजना में 25% छूट के साथ मिल रहे किफायती फ्लैट्स
दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना अब सच हो सकता है. DDA ने 'सिटीजन हाउसिंग स्कीम 2026' लॉन्च की है, जिसके तहत फ्लैट किफायती कीमतों पर दिए जा रहे हैं, साथ ही खरीदारों को 25 प्रतिशत तक की बड़ी छूट भी मिल रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली जैसे महानगर में खुद का घर खरीदना आम लोगों के लिए अक्सर सिर्फ सपना बनकर रह जाता है. बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और महंगे किराए के बीच अपने आशियाने की चाह रखने वालों के लिए अब एक राहत भरी खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल 2026 की शुरुआत में ही आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है.
डीडीए ने 'नागरिक आवास योजना 2026' लॉन्च कर दी है, जिसके तहत राजधानी में किफायती दामों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ कम कीमत पर घर मिल रहे हैं, बल्कि पात्र खरीदारों को 25 प्रतिशत तक की भारी छूट का भी लाभ दिया जा रहा है.
नरेला और सिरसपुर में मिलेंगे फ्लैट्स
डीडीए की इस नई योजना के तहत दिल्ली के नरेला और सिरसपुर इलाकों में घर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. प्राधिकरण ने हर आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए फ्लैट्स की पेशकश की है. कुल 1,712 फ्लैट्स को बिक्री के लिए उतारा गया है.
नरेला में आवेदकों को HIG, MIG, LIG और EWS सभी श्रेणियों के फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जबकि सिरसपुर में केवल LIG फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं. नरेला में फ्लैट्स की संख्या अधिक होने के कारण यहां विकल्प भी ज्यादा मिलते हैं.
कीमतें जानकर मिलेगा सुकून
अगर आप कम बजट में घर खरीदना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए खास हो सकती है.
- EWS फ्लैट्स की कीमत 9.60 लाख से 9.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
- सिरसपुर के LIG फ्लैट्स की कीमत 11.51 लाख से 11.71 लाख रुपये है.
- नरेला में LIG फ्लैट्स करीब 15.26 लाख रुपये में उपलब्ध हैं.
- वहीं, बड़े और प्रीमियम घर चाहने वालों के लिए भी विकल्प मौजूद हैं.
- MIG फ्लैट्स की कीमत 66.28 लाख से 83 लाख रुपये तक है.
- HIG फ्लैट्स की कीमत 95.88 लाख से 1.17 करोड़ रुपये के बीच तय की गई है.
बुकिंग अमाउंट कितना देना होगा?
फ्लैट बुक करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार राशि तय की गई है.
- EWS: 50,000 रुपये
- LIG: 1 लाख रुपये
- MIG: 4 लाख रुपये
- HIG: 10 लाख रुपये
इसके अलावा सभी आवेदकों को 2,500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा.
ऑनलाइन करें आवेदन, बिना किसी झंझट
डीडीए ने आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी रखा है.इस योजना के लिए 24 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जबकि 28 जनवरी से बुकिंग प्रक्रिया लाइव है.
इच्छुक खरीदार DDA की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाकर ‘DDA नागरिक आवास योजना 2026’ के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जन साधारण आवास योजना 2025 (फेज-3) में भी नरेला के कुछ सेक्टरों में छूट दी जा रही है.
पहले आओ, पहले पाओ का मौका
डीडीए इन फ्लैट्स का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' (First Come First Serve) के आधार पर कर रहा है. बीते अनुभव बताते हैं कि कम कीमत और अच्छी लोकेशन वाले फ्लैट्स बहुत जल्दी बिक जाते हैं.
25 प्रतिशत तक की छूट के चलते इस योजना में लोगों की दिलचस्पी काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप सच में दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे हैं, तो देर करना भारी पड़ सकता है.


