Google ने Chrome को बनाया AI रोबोट! टिकट बुकिंग से लेकर फॉर्म भरने और शॉपिंग तक खुद करेगा सारा काम
अब गूगल ने Chrome ब्राउजर में खास बदलाव किए हैं. अब यह ब्राउजर वेबसाइट खोलने के साथ-साथ ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग और फॉर्म भर सकता है. इसके लिए कुछ खास प्रोसेस दिए गए हैं.

नई दिल्ली: Google ने अपने Chrome ब्राउजर में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है. अब ब्राउजर सिर्फ वेबसाइट खोलने का काम नहीं करेगा, बल्कि Gemini AI की मदद से आपके लिए कई काम खुद कर लेगा. कंपनी ने हाल ही में ऑटो ब्राउज फीचर लॉन्च किया है, जो एजेंटिक AI पर आधारित है. इसका मतलब है कि आप बस कमांड देंगे और क्रोम खुद वेब पर घूमकर टास्क पूरा करेगा.
क्रोम में साइड पैनल के साथ जेमिनी AI
गूगल ने Gemini को क्रोम में एक स्थायी साइड पैनल में जोड़ दिया है. पहले यह फ्लोटिंग विंडो में था, लेकिन अब हमेशा उपलब्ध रहेगा. आप किसी भी वेबपेज पर सवाल पूछ सकते हैं, टैब्स की जानकारी तुलना कर सकते हैं या काम करवा सकते हैं. यह फीचर अमेरिका में गूगल एआई प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हो गया है.
ऑटो ब्रॉउज से AI खुद करेगा काम
यह सबसे बड़ा फीचर है. अगर आप जेमिनी से कहते हैं कि ट्रेन टिकट बुक कर दो या इस फॉर्म को भर दो, तो AI तुरंत वेबसाइट पर जाएगा, खुद फॉर्म भर सकता है, प्राइस कंपेयर कर सकता है, डिस्काउंट ढूंढ सकता है और कई स्टेप्स पूरा कर सकता है.
कमांड से ये सारे काम खुद करेगा AI
- फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए रिसर्च करेगा.
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करेगा.
- टैक्स डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करेगा.
- सब्सक्रिप्शन मैनेज करेगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल जैसे काम तेज करेगा.
Google के टेस्टर्स ने बताया कि इससे बहुत समय बचता है. AI फोटो से आइटम पहचानकर शॉपिंग भी कर सकता है, वो भी बजट में रहते हुए.
यूजर के हाथ में सुरक्षा और कंट्रोल
Google का दावा है कि AI बिना आपकी परमिशन के कुछ नहीं करेगा. संवेदनशील काम जैसे लॉगिन या पेमेंट पर आपकी मंजूरी लेगा. डेटा ब्राउजर में ही प्रोसेस होगा, बाहर शेयर नहीं होगा. आप कभी भी फीचर बंद कर सकते हैं.


