बिना यूजर्स के जानें पैसे उड़ा रहा था ऐप, ED के सख्त एक्शन पर गेमिंग ऐप पर लगा प्रतिबंध
सरकार ने फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. Wingo ऐप को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. इस ऐप के जरिए हैकर्स यूजर्स के अकाउंट चुपके से इस्तेमाल कर सिस्टेमैटिक फ्रॉड कर रहे थे, बिना मालिक को पता चले. ऐप के साथ इसके सभी सोशल मीडिया हैंडल और प्रमोशन करने वाले यूट्यूब वीडियो भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.

नई दिल्ली: सरकार ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों यूजर्स से जुड़े एक ऐप नेटवर्क को पूरी तरह बैन कर दिया है. गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी टीम ने न केवल संबंधित ऐप पर रोक लगाई है, बल्कि उससे जुड़े सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी सख्त कदम उठाए हैं. इस कार्रवाई के तहत ऐप से जुड़े 4 टेलीग्राम चैनल और 53 से अधिक यूट्यूब वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया गया है.
जांच में सामने आया है कि Wingo ऐप के जरिए यूजर्स के अकाउंट से उनकी जानकारी के बिना फर्जी SMS भेजे जा रहे थे. इस तरह लाखों लोग अनजाने में एक बड़े और संगठित फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा बनते जा रहे थे. खतरे की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तुरंत यह सख्त कदम उठाया.
कैसे हो रहा था सिस्टमैटिक फ्रॉड?
एजेंसियों के मुताबिक, Wingo ऐप का इस्तेमाल यूजर्स के मोबाइल फोन से बिना अनुमति के फर्जी SMS भेजने के लिए किया जा रहा था। इससे न सिर्फ यूजर्स की गोपनीयता खतरे में थी, बल्कि बड़े स्तर पर साइबर फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा रहा था. ऐप के नेटवर्क के जरिए यह स्कैम लंबे समय से चल रहा था.
I4C ने जारी की चेतावनी
गृह मंत्रालय के साइबर सिक्योरिटी विंग इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए इस कार्रवाई की जानकारी दी. I4C ने एंड्रॉइड यूजर्स को Wingo ऐप के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यह ऐप यूजर्स के फोन से बिना जानकारी के फ्रॉड SMS भेज रहा था.
कमांड एंड कंट्रोल सर्वर भी Geo-ब्लॉक
सरकार की कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही. I4C और गृह मंत्रालय ने Wingo ऐप के कमांड और कंट्रोल सर्वर को भी Geo ब्लॉक कर दिया है, ताकि भारत में इस नेटवर्क के जरिए किसी भी तरह की गतिविधि को पूरी तरह रोका जा सके.
टेलीग्राम चैनल और यूट्यूब वीडियो भी बैन
सरकार ने Wingo ऑनलाइन गेमिंग ऐप को प्रमोट करने वाले 1.53 लाख से अधिक यूजर्स वाले 4 टेलीग्राम चैनल और 53 से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया है. इन चैनलों और वीडियो के जरिए ऐप को बढ़ावा दिया जा रहा था. इस कार्रवाई के बाद भारत में Wingo ऐप प्रभावी रूप से डिसेबल हो गया है.
1.53 करोड़ फ्रॉड SMS रोके गए
गृह मंत्रालय के अनुसार, यह कदम करीब 1.53 करोड़ फर्जी SMS को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए उठाया गया है. सरकार का मानना है कि यह कार्रवाई एक बड़े सिस्टमैटिक फ्रॉड को समय रहते रोकने में सफल रही है.
पहले भी हो चुकी है गेमिंग ऐप्स पर कार्रवाई
सरकार इससे पहले भी कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठा चुकी है. खासतौर पर जुए से जुड़े गेमिंग ऐप्स को लेकर पिछले साल नया कानून लागू किया गया था, जिसके बाद भारत में ऐसे सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया. फिलहाल देश में केवल स्किल-बेस्ड गेमिंग ऐप्स और ई-स्पोर्ट्स से जुड़े ऑनलाइन मोबाइल गेम्स की ही अनुमति है.


