पत्नी को देखकर दी कैबिनेट में जगह? ट्रंप ने डग बर्गम की पत्नी को लेकर की चौंकाने वाली टिप्पणी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि उन्होंने डग बर्गम को इंटीरियर सेक्रेटरी बनाने का फैसला आंशिक रूप से उनकी पत्नी को देखकर किया था. बयान के बाद नियुक्ति प्रक्रिया और महिलाओं पर टिप्पणियों को लेकर आलोचना तेज हो गई.

Shraddha Mishra

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया. गुरुवार को ट्रंप ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने डग बर्गम को अमेरिका का इंटीरियर सेक्रेटरी नियुक्त करने का फैसला आंशिक रूप से उनकी (डग बर्गर की) पत्नी कैथरीन बर्गम को देखकर किया था. ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद उनकी सोच, भाषा और कैबिनेट नियुक्ति के तरीके को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

यह टिप्पणी ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ड्रग एडिक्शन से निपटने से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते समय की. इस कार्यक्रम में डग बर्गम और उनकी पत्नी कैथरीन बर्गम भी मौजूद थीं. इसी दौरान ट्रंप ने यह किस्सा साझा किया कि पहली बार उन्होंने इस दंपती को एक प्रचार वीडियो में देखा था.

ट्रंप के अनुसार, उस वीडियो में कैथरीन बर्गम घुड़सवारी करती नजर आ रही थीं. उन्होंने कहा कि कैथरीन उन्हें इतनी आकर्षक लगीं कि उन्होंने तुरंत पूछा कि वह कौन हैं. ट्रंप ने बताया कि इसके बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें बताया कि वह डग बर्गम की पत्नी हैं. ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा कि उसी वक्त उन्होंने तय कर लिया कि वह कैथरीन के पति को बड़ी जिम्मेदारी देंगे.

कैथरीन की तारीफ में कही ये बात

ट्रंप ने कैथरीन की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के साथ इतनी प्रभावशाली महिला हो, वह अपने आप में काबिल माना जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि डग बर्गम की सफलता में उनकी पत्नी की भूमिका अहम रही है. ट्रंप के मुताबिक, यह जोड़ी एक-दूसरे को मजबूती देती है और यही वजह है कि बर्गम अपने काम में सफल रहे हैं.

हालांकि ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि डग बर्गम का अपना रिकॉर्ड काफी मजबूत है. उन्होंने बर्गम को एक सफल कारोबारी बताया और याद दिलाया कि वह नॉर्थ डकोटा के दो बार गवर्नर रह चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि बर्गम ने अपने राज्य में अच्छा काम किया है और उनके प्रशासनिक अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

आलोचना का दौर शुरू

ट्रंप की इन टिप्पणियों के बाद उनकी तीखी आलोचना होने लगी. कई आलोचकों ने सवाल उठाया कि क्या किसी कैबिनेट पद की नियुक्ति का आधार किसी की पत्नी की खूबसूरती हो सकती है. उनका कहना है कि इस तरह के बयान महिलाओं को उनकी योग्यता के बजाय उनके रूप-रंग तक सीमित कर देते हैं.

वहीं, ट्रंप के समर्थकों का मानना है कि राष्ट्रपति ने केवल हल्के-फुल्के अंदाज में तारीफ की और इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है. उनके अनुसार, ट्रंप ने अंत में डग बर्गम की योग्यता और अनुभव को ही प्राथमिक कारण बताया.

पहले भी दिए हैं ऐसे बयान

यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणियों के कारण विवादों में आए हों. इससे पहले भी वह कई बार महिलाओं की काबिलियत के बजाय उनके रूप-रंग पर टिप्पणी कर चुके हैं, जिस पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag