भीलवाड़ा में भिड़े 6 वाहन, हादसे में 3 की मौत और 12 घायल

भीलवाड़ा में घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-58 पर छह वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे से हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जबकि प्रशासन ने कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कम दृश्यता की वजह से भीलवाड़ा शहर के पास नेशनल हाईवे-58 पर छह वाहन आपस में टकरा गए. इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

दुर्घटना कहां हुई? 

यह दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे भीलवाड़ा-अजमेर मार्ग पर कोठारी पुल के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक घना कोहरा छा जाने से सड़क पर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान एक वाहन के ब्रेक लगते ही पीछे से आ रहे अन्य वाहन एक के बाद एक उससे टकराते चले गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ लोग वाहन में ही फंस गए.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया. घायलों की चीख-पुकार और मदद की गुहार के कारण घटनास्थल पर दहशत का माहौल बना रहा. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शवों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

घटना के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

नेशनल हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम 

इस हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यातायात लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. जाम की वजह से एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हुई. हालांकि, पुलिस ने बाद में इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता साफ कराया और धीरे-धीरे ट्रैफिक बहाल किया.

इस बीच, राज्य के अन्य हिस्सों में भी घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन कोहरे की चादर छाई रही. NH-48 और अन्य स्टेट हाईवे पर दृश्यता घटकर 10 मीटर तक रह गई. वाहन चालक फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से गाड़ियां चलाते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, बहरोड़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag