Budget 2026: क्या बजट से मिडिल क्लास की चमकेगी किस्मत या बढ़ेगी मुश्किलें?

बजट 2026 को लेकर मध्यम वर्ग में खास उम्मीदें लगी हैं. नए इनकम टैक्स कानून में बड़ी छूट, आसान स्लैब और ज्यादा बचत की संभावना लिए लोग बैठे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Budget 2026: यूनियन बजट 2026 को लेकर देश के करोड़ों करदाताओं की निगाहें टिकी हुई हैं. बजट का नाम सामने आते ही सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि इस बार इनकम टैक्स में क्या बदलाव देखने को मिलेगा. खासतौर पर मिडिल क्लास और सैलरीड टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि महंगाई, बढ़ती ईएमआई और रोजमर्रा के खर्चों के दबाव को देखते हुए सरकार टैक्स में कुछ राहत जरूर देगी. नौकरीपेशा लोग, मध्यम वर्गीय परिवार, सीनियर सिटीजन और निवेशक हर वर्ग को इस बजट से कर संरचना में सुधार की आस है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार नौवां बजट पेश करने जा रही हैं, जो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा. ऐसे में यह उम्मीद और भी मजबूत हो गई है कि इस बार टैक्स सिस्टम को सरल और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है, ताकि आम आदमी को सीधे तौर पर इसका लाभ मिल सके और उसकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ हद तक कम हो.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag