दिल्ली में कर्ज के बोझ तले दंपत्ति ने किया सुसाइड, घर के अलग-अलग कमरों में मिले पति-पत्नी के शव...इलाके में फैली सनसनी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ उम्र के दंपति अपने घर के अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपति ने आत्महत्या की है, हालांकि, मौत के सटीक कारणों का अभी तक पता लगाया जाना बाकी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां एक दंपति के शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि 55 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया. 

अलग-अलग कमरों में पड़े थे शव 
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के 12.05 बजे ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में इस घटना की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि 55 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकत्र किए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति का अपना व्यवसाय था और उसे नुकसान हुआ था, जिससे परिवार पर आर्थिक दबाव था.

दो बेटों के साथ रहता था दंपति 

पुलिस के अनुसार, दंपति अपने दो बेटों के साथ रहता था, जिनकी उम्र 29 और 25 साल है. वे लगभग एक साल पहले ही इस इलाके में शिफ्ट हुए थे. पड़ोसियों के मुताबिक, दंपति ने पिछले कुछ दिनों से किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की थी.

क्या है आत्महत्या का कारण ?
पुलिस का मानना है कि आर्थिक दबाव के कारण दंपति ने आत्महत्या की होगी. पुलिस ने बताया कि महिला और पुरुष ने चूनरी से फंसी लगाकर आत्महत्या की है. इस आत्महत्या के पीछे की वजह आर्थिक दवाब को बताया गया है. जिसके कारण दोनों दंपति ने आत्महत्या करने का फैसला लिया. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस की जांच जारी
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें मृतक के परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि घटना से पहले क्या हुआ था. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag