वनडे का बदला टी20 से लेगा भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले तिरुवनंतपुरम के इस खास मंदिर में पहुंची टीम, Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी दर्शन के लिए तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. सीरीज में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि पांचवा और आखिरी मुकाबला शनिवार 31 जनवरी को खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में फाइनल मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम कोच गौतम गंभीर के साथ आज 30 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की. सोशल मीडिया पर मंदिर के बाहर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. नागपुर, रायपुर और गुवाहटी में खेले 3 मैचों में भारत को धमाकेदार जीत मिली, हालांकि विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे मैच में टीम को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

अब तक भारतीय टीम कीवी टीम से 3-1 से आगे चल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. भारतीय टीम चाहेगी कि इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करे. बता दें, यह भारत के लिए आगामी टी20 विश्व कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज है.

जीत से पहले तिरुवनंतपुरम मंदिर पहुंची टीम 

चौथा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम भगवान के दरबार पहुंचे. इस दौरान सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक में दिखाई दिए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान सूर्यकुमार, वरुण चक्रवर्ती,फिनिशर रिंकू सिंह, स्पिनर रवि बिश्नोई, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी दिलीप नजर आ रहे हैं. 

वनडे सीरीज में मिली हार 

टी20 सीरीज में भारत का खतरनाक प्रदर्शन दिखाता है कि वनडे सीरीज में मिली हार उन्हें कितना दुःख दिया है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से पहले वनडे सीरीज खेला गया. इस दौरान टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में होने के बावजूद भी भारत वनडे सीरीज हार गई और टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब इस हार का बदला टी20 सीरीज में लेने को टीम तैयार है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag