IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की 5वें टी20 में होगी भिड़ंत, कब-कहां होगा मैच और कैसे देख पाएंगे लाइव; जानें पूरी डिटेल्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवी और आखिरी टी20 मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें बदलाव के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां घर बैठे लाइव मुकाबला देख सकते हैं.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. पहले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. हालांकि, चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की और भारत को हरा दिया. जिसके कारण अब सीरीज 4-1 पर बनी हुई है.

अब दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2026 से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल तैयारी का मौका है.

कब और कहां होगा आखिरी मुकाबला?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पांचवां टी20 मैच शनिवार, 31 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. यह स्टेडियम घरेलू मैदान होने से संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के लिए खास महत्व रखता है.

फाइनल का मैच का समय 

मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा. दर्शक शाम से ही रोमांचक क्रिकेट का मजा ले सकेंगे. 

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा. विभिन्न चैनलों जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी आदि पर उपलब्ध रहेगा. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट सबसे अच्छा विकल्प है. यहां फ्री में या सब्सक्रिप्शन के साथ मैच देखा जा सकता है. मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर आसानी से लाइव एक्शन फॉलो करें. 

दोनों टीमों की संभावित रणनीति

न्यूजीलैंड अपनी जीत वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में वे मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं. वहीं टीम इंडिया रोटेशन पॉलिसी अपना सकती है. जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह में से एक को आराम मिल सकता है.

पिछले मैच में रवि बिश्नोई और हर्षित राणा महंगे साबित हुए थे, इसलिए वे इस मैच में मौका पा सकते हैं. अक्षर पटेल चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.

आखिरी टी20 मैच के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.

आखिरी टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित टीम

जेम्स नीशम, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जैकब डफी, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ग्लेन फिलिप्स, फिन एलन, रचिन रविंद्र, जैकरी फॉक्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag