कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की हुई मौत, पुलिस जांच में इनकम टैक्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की मौत हो गई है. आज 30 जनवरी को लैंगफोर्ड रोड स्थित अपने बंगले में उनकी बॉडी मिली है.

Sonee Srivastav

कर्नाटका: बेंगलुरु में रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख कंपनी कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सी.जे. रॉय ने 30 जनवरी को आत्महत्या कर ली. यह घटना उनके लैंगफोर्ड रोड स्थित बंगले या ऑफिस में हुई, जहां वे गोली लगने से घायल पाए गए. उन्हें तुरंत निजी अस्पताल और फिर एचएसआर लेआउट के नारायण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

आयकर विभाग की छापेमारी से घबराए चेयरमैन 

मामले की शुरुआत उसी दिन सुबह हुई, जब आयकर विभाग ने कॉन्फिडेंट ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह छापेमारी कर चोरी या असंगत संपत्ति के आरोपों पर आधारित थी.

छापेमारी के दौरान डॉ. रॉय ऑफिस पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि दबाव या तनाव के कारण उन्होंने खुद को गोली मार ली. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) अक्षय हकाय ने घटना की पुष्टि की है.

कौन थे डॉ. सी.जे. रॉय?

डॉ. सी.जे. रॉय केरल के कोच्चि के मूल निवासी थे. उन्होंने कॉन्फिडेंट ग्रुप की स्थापना की, जो दक्षिण भारत में रियल एस्टेट का बड़ा नाम है. कंपनी कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में प्रोजेक्ट चलाती है. ग्रुप की कुल संपत्ति हाल के वर्षों में काफी बढ़ी है. इसके अलावा वे मनोरंजन क्षेत्र से भी जुड़े थे. 

उन्होंने मलयालम फिल्म 'कैसानोवा' (2012) जैसी बड़ी फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. कॉन्फिडेंट ग्रुप ने मलयालम टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस मलयालम' के कुछ सीजन को टाइटल स्पॉन्सर भी किया.

पुलिस जांच में कई सवाल

पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. आत्महत्या के कारण, कोई सुसाइड नोट मिला या नहीं, और आयकर छापेमारी से इसका कोई सीधा संबंध है या नहीं, यह सब जांच का हिस्सा है. कंपनी पर पहले भी कर संबंधी कुछ कानूनी मामले चल रहे थे, जैसे आयकर अपील और उच्च न्यायालय में सुनवाई. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी सामने आएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag