T20 World Cup 2026: अमेरिका ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारतीय मूल का खिलाड़ी बना कप्तान
टी20 विश्व कप 2026 के लिए अमेरिका यानी USA ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. मोनांक पटेल को टीम की कमान सौंपी गई है.

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. टूर्नामेंट से ठीक पहले अमेरिका (USA) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. भारतीय मूल के बल्लेबाज मोनांक पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया है.
मोनांक पटेल पिछले कुछ समय से यूएसए टीम की कमान संभाल रहे हैं और अब फिर से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. टीम में पिछले टी20 विश्व कप 2024 से 10 खिलाड़ी वापस आए हैं, जो टीम की मजबूती दिखाता है.
दो नए खिलाड़ियों ने ली एंट्री
इस बार टीम में दो नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनका नाम है मोहम्मद मोहसिन और शेहान जयसूर्या. शेहान जयसूर्या पूर्व श्रीलंकाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो अब यूएसए का प्रतिनिधित्व करेंगे. शुभम रंजाने को भी जगह मिली है. रंजाने ने पहले वनडे में डेब्यू किया है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी डेब्यू का इंतजार है.
टीम में पिछले विश्व कप के विकेटकीपर-बल्लेबाज एंड्रीज गौस और तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर पर सबकी नजर रहेगी. इन दोनों ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि वे इस बार भी टीम को आगे ले जाएंगे.
ग्रुप स्टेज में भारत से पहला मुकाबला
USA ग्रुप ए में है, जहां उसका पहला मैच 7 फरवरी को भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इसके बाद 10 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी. याद रहे कि 2024 विश्व कप में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर सबको चौंका दिया था.
लीग स्टेज के बाकी मैच 13 फरवरी को नीदरलैंड्स और 15 फरवरी को नामीबिया के साथ हैं. भारत इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है और डिफेंडिंग चैंपियन भी.
यूएसए की पूरी 15 सदस्यीय टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कमाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रवालकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजाने.


