PAK vs AUS: बाबर आजम की वजह से स्टेडियम में हुई जमकर लड़ाई, वीडियो में देखें कैसे चले लात-घूसे
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में जमकर लात-घूसे चले, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह लड़ाई दो खिलाड़ियों के फैंस की बीच हुई है.

PAK vs AUS: गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच के दौरान दर्शकों के बीच जोरदार झड़प हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच से ज्यादा मैदान के अंदर यह घटना ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ प्रशंसक एक व्यक्ति को जमकर पीट रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों को बीच में कूदना पड़ा और झगड़े को शांत किया गया. आइए जानते हैं मैच के बीच क्यों हुआ ये झगड़ा?
बाबर आजम की वजह से हुआ झगड़ा
घटना का मुख्य कारण पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है. बाबर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ 24 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. उनका स्ट्राइक रेट महज 120 रहा. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा ने उन्हें आउट किया.
मैच के दौरान एक दर्शक ने बाबर को 'जिम्बाब्वे' कहकर ट्रोल किया, जो बाबर के ट्रोलर्स में इस्तेमाल होने वाला पुराना नाम है. यह सुनकर आसपास के बाबर समर्थकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस व्यक्ति पर हमला कर दिया.
Big fight between Shaheen Afridi fans and Babar Azam fans over ‘Zimbabar’ chanting during the match.
Yesterday during the match against Australia in Lahore Shaheen Afridi fan was chanting ‘Zimbabar, Zimbabar’ after that Babar Azam fans thrashed him
pic.twitter.com/LXMTL463en— Space Recorder (@1spacerecorder) January 30, 2026
बाबर की हालिया फॉर्म पर सवाल
बाबर हाल ही में बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे थे, जहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 11 पारियों में सिर्फ 202 रन बनाए, औसत 20 से थोड़ा ज्यादा और स्ट्राइक रेट महज 104 रहा.
यह टी20 में उनके लिए सबसे खराब रिकॉर्ड में से एक है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था, फिर भी बाबर की पारी प्रभावशाली नहीं रही.
पहला मैच पाकिस्तान के नाम
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए. सैम अयूब और कप्तान सलमान अली अघा ने अच्छा योगदान दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया 146 पर ही सिमट गई. स्पिनरों और रन-आउट ने पाकिस्तान को जीत दिलाई। यह सीरीज टी20 विश्व कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है.


