सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम, स्वीकार किया प्रस्ताव...जानें कब होगा शपथग्रहण
डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की अगली डिप्टी सीएम बनेंगी. उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. कल उनका शपथ ग्रहण हो सकता है.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार के अचानक निधन के बाद तेज हलचल मची हुई है. 28 जनवरी 2026 को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लर्नजेट 45 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने महायुति सरकार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बड़ा नेतृत्व संकट पैदा कर दिया है, क्योंकि अजित पवार विधायक दल के नेता, उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष तीनों महत्वपूर्ण पदों पर थे.
31 जनवरी को ले सकती हैं डिप्टी CM पद की शपथ
आपको बता दें कि अजित पवार के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पार्टी विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को बुलाई जाएगी, जिसमें अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता चुना जाएगा. भुजबल ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत हुई है, और यदि दल यह फैसला लेता है तो शनिवार को ही सुनेत्रा का उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण हो सकता है.
कई विधायक और नेता इस प्रस्ताव के पक्ष में...
उन्होंने कहा कि कई विधायक और नेता इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं, क्योंकि यह पार्टी की एकता और अजित पवार की विरासत को बनाए रखने का प्रतीक होगा. सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन विधानमंडल की सदस्य नहीं हैं, इसलिए उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें जल्द विधानसभा चुनाव लड़ना पड़ सकता है या विशेष व्यवस्था हो सकती है.
प्रफुल्ल पटेल और अन्य नेताओं की राय
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने भी सुनेत्रा के नाम पर कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही, लेकिन जोर दिया कि परिवार की सहमति जरूरी है. पटेल ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता उपमुख्यमंत्री और विधायक दल नेता के रिक्त पदों को भरने की है, पार्टी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति बाद में होगी.
उन्होंने बताया कि एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री फडणवीस से 'वर्षा' आवास पर डेढ़ घंटे की बैठक की, जिसमें सुनील तटकरे, छगन भुजबल और धनंजय मुंडे शामिल थे. इस बैठक में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई. पटेल ने शोक की अवधि और पारिवारिक भावनाओं का सम्मान करने की बात कही, क्योंकि अलग-अलग परंपराओं में शोक तीन से दस दिन तक मनाया जाता है.
महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM होंगी सुनेत्रा
पार्टी के भीतर और बाहर की प्रतिक्रियाएंएनसीपी के कुछ मंत्री जैसे नरहरि झिरवाल ने पहले ही सुनेत्रा को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. पार्टी के अंदर यह धारणा मजबूत हो रही है कि सुनेत्रा का नाम महाराष्ट्र में पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में ऐतिहासिक होगा और यह महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देगा. साथ ही, यह अजित पवार के राजनीतिक धड़ों के विलय की संभावना को भी मजबूत कर सकता है, क्योंकि अजित पवार शरद पवार गुट के साथ एकीकरण के पक्षधर थे.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने एनसीपी के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है, और शपथ ग्रहण में कोई बाधा नहीं होने की बात कही है. हालांकि, अंतिम फैसला विधायक दल की बैठक में होगा, और प्रफुल्ल पटेल व सुनील तटकरे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.


