सुनेत्रा पवार होंगी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, आज शाम को लेंगी शपथ

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज एनसीपी विधायक दल की बैठक के बाद शाम 5 बजे वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनकर शपथ लेंगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Sunetra Pawar Oath Ceremony: महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है, जहां एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. आज सुबह ही वह अपने बेटे पार्थ के साथ मुंबई पहुंच गईं, जहां शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने उनसे मुलाकात की.पहले विधान भवन में एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें 40 विधायक हिस्सा लेंगे और सुनेत्रा को आधिकारिक रूप से नेता चुना जाएगा. शपथ ग्रहण लोक भवन या राजभवन परिसर में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति गठबंधन की ओर से पूर्ण समर्थन जताया है. वहीं शरद पवार गुट में विलय की चर्चाओं पर ब्रेक लग गया है. बारामती में शरद पवार के निवास गोविंद बाग में सुप्रिया सुले, रोहित पवार, युगेंद्र पवार और संदीप क्षीरसागर जैसे नेताओं की बैठक चल रही है, जहां आगामी रणनीति पर विचार हो रहा है. जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में भरोसे में लिया गया था, इस पर शरद पवार ने कहा कि अगर परिवार पर कोई विपदा आती है तो परिवार एकजुट रहता है. परिवार में कोई समस्या नहीं है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag