अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम! शरद पवार ने कहा- मुझे जानकारी नहीं...
अजित पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चा है. शरद पवार ने फैसले की जानकारी से इनकार किया, जबकि दोनों एनसीपी गुटों के विलय पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

मुंबई: एनसीपी प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. अब खबर है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं. वहीं अब इस घटनाक्रम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
जब शरद पवार से सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. उनके अनुसार, यह निर्णय संबंधित पार्टी ने आंतरिक स्तर पर लिया होगा. उन्होंने संकेत दिया कि प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं ने इस विषय पर चर्चा की होगी और पार्टी स्तर पर सहमति बनी होगी. शरद पवार ने साफ कहा कि इस फैसले में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं है और न ही उनकी सुनेत्रा पवार से इस संबंध में कोई बातचीत हुई है.
दोनों एनसीपी के विलय पर बयान
इस बीच, शरद पवार ने दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टियों के संभावित विलय पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सभी को मिलकर आगे की दिशा तय करनी होगी. उनके मुताबिक, किसी न किसी को जिम्मेदारी उठानी ही पड़ेगी. पिछले कुछ महीनों से दोनों गुटों के एक होने की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा था कि इस प्रक्रिया में अजित पवार और जयंत पाटिल सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. हालांकि, अब अजित पवार के निधन के बाद इस प्रक्रिया का भविष्य क्या होगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. शरद पवार ने यह जरूर कहा कि दोनों दलों का एक साथ आना अजित पवार की इच्छा थी.
गोविंद बाग में हुई थी अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, 17 जनवरी को बारामती स्थित गोविंद बाग में शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठक हुई थी. माना जा रहा था कि 12 फरवरी को दोनों गुटों के विलय पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. अब बदलते हालात में इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं.
मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा पवार
जानकारी के अनुसार, सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं. दोपहर में एनसीपी विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. इसके बाद शाम लगभग 5 बजे राज भवन या लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने सुनेत्रा पवार के नाम पर सहमति दे दी है. उन्हें अजित पवार की जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं, हालांकि विभागों का बंटवारा बाद में तय होगा. नियमों के अनुसार, उन्हें छह महीने के भीतर विधानसभा चुनाव जीतना होगा.


