‘किस किसको प्यार करूं 3’ में चहल? वायरल AI फोटो पर किया रिएक्ट, कहा- '2-3 रह गई...'

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश और शेफाली बग्गा से जोड़ा गया. वायरल AI पोस्टर ‘किस किसको प्यार करूं 3’ पर चहल ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर छा गई.

Shraddha Mishra

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने खेल से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से अलगाव के बाद से ही उनकी रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर हर नई तस्वीर और हर नए नाम के साथ अफवाहों का दौर तेज हो जाता है. हाल ही में एक वायरल एआई पोस्टर ने इस चर्चा को और हवा दे दी.

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा गया. दोनों कई मौकों पर साथ दिखाई दिए, जिससे डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इसके बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. इसी बीच चहल को ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा के साथ देखा गया. दोनों की साथ में मौजूदगी ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि चहल और शेफाली एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

वायरल हुआ एआई पोस्टर

इन अफवाहों के बीच एक ग्राफिक डिजाइनर ने एआई की मदद से एक मजाकिया पोस्टर तैयार किया. पोस्टर का नाम था ‘किस किसको प्यार करूं 3’. इसमें चहल के साथ धनश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा को दिखाया गया. पोस्टर का अंदाज कपिल शर्मा की फिल्म की तरह लव ट्रायंगल कॉमेडी जैसा था.

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और आखिरकार चहल की नजर में भी आ गया. क्रिकेटर ने इस पर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट किया, “2-3 रह गई एडमिन, अगली बार रिसर्च बेहतर करो.” उनके इस जवाब से साफ था कि वह पूरे मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं. फैंस ने भी उनके ह्यूमर की जमकर तारीफ की.

धनश्री के आरोप और चहल का जवाब

दूसरी ओर, धनश्री वर्मा ने एक शो में बातचीत के दौरान दावा किया था कि शादी के शुरुआती महीनों में ही उन्हें धोखे का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि शादी के दो महीने बाद उन्हें इस बारे में पता चला. इस बयान ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी.

हालांकि, चहल ने इन आरोपों को पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा कि अगर शादी के शुरू में ही ऐसा कुछ हुआ होता, तो रिश्ता साढ़े चार साल तक नहीं चलता. उनकी शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया.

सोशल मीडिया और सेलिब्रिटी लाइफ

चहल का मामला यह दिखाता है कि आज के दौर में सेलिब्रिटी की निजी जिंदगी किस तरह सार्वजनिक चर्चा का विषय बन जाती है. तस्वीरें, अनफॉलो और एआई से बने पोस्टर तक लोगों के बीच नई कहानियां गढ़ देते हैं.

फिलहाल, चहल ने अपने अंदाज से यह साफ कर दिया है कि वह इन अफवाहों को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा थमती नजर नहीं आ रही.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag