T20 World Cup में इस देश के टीम के लिए एक साथ खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, स्कवॉड का हुआ ऐलना
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसका नेतृत्व मोनांक पटेल करेंगे. टीम में 9 भारतीय मूल, 3 पाकिस्तानी मूल, 1 श्रीलंका और 2 साउथ अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी हैं. अमेरिका का पहला मैच 7 फरवरी 2026 को भारत के खिलाफ मुंबई में होगा.

स्पोर्ट्स : अमेरिका की क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है. इस टीम की कमान गुजरात के आणंद शहर में जन्मे 32 साल के मोनांक पटेल को सौंपी गई है. मोनांक पटेल 2024 के विश्व कप में भी अमेरिका के कप्तान थे और उन्होंने टीम को अच्छी तरह से लीड किया था. अब वे फिर से टीम को मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार कर रहे हैं.
2024 टी20 विश्व कप के 10 खिलाड़ी दोबारा चुने गए
10 players from 2024 edition return to feature for USA at the ICC Men's #T20WorldCup 2026 in India & Sri Lanka 👌https://t.co/vomZBi8JZ2
— ICC (@ICC) January 30, 2026
टीम में कुछ नए चेहरे भी हैं, जैसे श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शेहान जयसूर्या. 34 साल के शेहान बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी दोनों में मदद कर सकते हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए कई मैच खेले हैं. इसके अलावा शुभम रंजने, संजय कृष्णमूर्ति, साईतेजा मुक्कामाला और मोहम्मद मोहसिन जैसे खिलाड़ी टीम में नई ताकत ला रहे हैं.
अमेरिकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय मूल के...
अमेरिका की टीम अपनी विविधता के लिए मशहूर है. ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं, जैसे मोनांक पटेल, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, साईतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुष केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर और शुभम रंजन. ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की ट्रेनिंग से फायदा उठाकर अमेरिका के लिए खेल रहे हैं.पाकिस्तानी मूल के तीन खिलाड़ी हैं - शायन जहांगीर, अली खान और मोहम्मद मोहसिन. ये तेज गेंदबाजी और मजबूत बल्लेबाजी में टीम की मदद करते हैं.
दक्षिण अफ्रीकी मूल के एंड्रीज गौस और शैडली वैन शल्कविक भी टीम में हैं, जो अनुभव से टीम को मजबूत बनाते हैं. श्रीलंका मूल के शेहान जयसूर्या के साथ टीम में कोई भी खिलाड़ी मूल अमेरिकी नहीं है. यह दिखाता है कि अमेरिकी क्रिकेट इमिग्रेंट खिलाड़ियों पर बहुत निर्भर है.
ग्रुप स्टेज में मुश्किल मुकाबले
टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. अमेरिका ग्रुप ए में है, जहां भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और नामीबिया जैसे मजबूत टीम हैं. उनका ग्रुप स्टेज शेड्यूल इस प्रकार है:
- 7 फरवरी 2026: भारत बनाम अमेरिका - मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
- 10 फरवरी 2026: पाकिस्तान बनाम अमेरिका - कोलंबो
- 13 फरवरी 2026: नीदरलैंड्स बनाम अमेरिका - चेन्नई
- 15 फरवरी 2026: नामीबिया बनाम अमेरिका - चेन्नई
ये मैच अमेरिका के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे. पहला मैच भारत के खिलाफ मुंबई में होगा, जो टूर्नामेंट का शुरुआती बड़ा मुकाबला है. फिर पाकिस्तान से खेलना होगा, जो 2024 में अमेरिका ने हराया था. नीदरलैंड्स और नामीबिया भी अच्छी टीमें हैं. अमेरिका पिछले विश्व कप में सुपर 8 तक पहुंचा था, जहां उसने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था. इस बार वे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
अमेरिकी क्रिकेट की बढ़ती ताकत
यह टीम अमेरिकी क्रिकेट की तेज तरक्की दिखाती है. अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ी मिलकर एक मजबूत टीम बनाते हैं. मोनांक पटेल के नेतृत्व में अनुभव, युवा ऊर्जा और विविधता का अच्छा संतुलन है. विश्व कप में ग्रुप से आगे बढ़ना उनके लिए बड़ा लक्ष्य होगा. यह टूर्नामेंट अमेरिका में क्रिकेट को और लोकप्रिय बनाने का अच्छा मौका है. दुनिया भर के फैंस अमेरिका के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे.


