एपस्टीन फाइल्स: फर्श पर महिला, ऊपर झुके प्रिंस एंड्रयू; सामने आईं चौंकाने वाली तस्वीरें

अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी 'एपस्टीन फाइल्स' ने ब्रिटिश शाही परिवार को एक बार फिर विवादों में ला खड़ा किया है. इन दस्तावेजों में प्रिंस एंड्रयू से जुड़ी आपत्तिजनक तस्वीरें और ईमेल सामने आए हैं, जिन्होंने जेफरी एपस्टीन के साथ उनके रिश्तों पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी की गई ‘एपस्टीन फाइल्स’ ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर सनसनी मचा दी है. इन दस्तावेजों में ब्रिटिश राजपरिवार के पूर्व सदस्य प्रिंस एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर से जुड़ी ऐसी तस्वीरें और ईमेल सामने आए हैं, जिन्होंने उनके पुराने विवादों को दोबारा सुर्खियों में ला दिया है.

इन फाइल्स में सामने आई तस्वीरों और ईमेल्स ने जेफरी एपस्टीन के साथ प्रिंस एंड्रयू के संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. तस्वीरें आपत्तिजनक बताई जा रही हैं, जबकि ईमेल्स से बकिंघम पैलेस में निजी मुलाकातों और डिनर के न्योते का खुलासा हुआ है.

कौन हैं एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर?

एंड्रयू अल्बर्ट क्रिश्चियन एडवर्ड ब्रिटिश शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे हैं. वह ब्रिटेन के मौजूदा राजा चार्ल्स तृतीय के छोटे भाई हैं. लंबे समय तक उन्हें ‘ड्यूक ऑफ यॉर्क’ के नाम से जाना गया. वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की तीसरी संतान और दूसरे बेटे हैं.

प्रिंस एंड्रयू ने 1986 में सारा फर्ग्यूसन से विवाह किया था. उनकी दो बेटियां हैं-राजकुमारी बीट्राइस और राजकुमारी यूजीनी. हालांकि 1996 में उनका तलाक हो गया, लेकिन दोनों के बीच आज भी करीबी संबंध माने जाते हैं.

जेफरी एपस्टीन से रिश्ते ने बिगाड़ी छवि

प्रिंस एंड्रयू के जीवन का सबसे विवादित दौर अमेरिकी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ा रहा है. वर्जीनिया गफ्रे ने आरोप लगाया था कि नाबालिग होने के दौरान एपस्टीन ने उन्हें प्रिंस एंड्रयू के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.
2019 में बीबीसी के ‘न्यूजनाइट’ इंटरव्यू में एंड्रयू ने खुद का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन एपस्टीन के साथ उनकी दोस्ती को सही ठहराने की कोशिश ने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया.

शाही जिम्मेदारियों से दूरी

लगातार विवादों के बाद 2019 में प्रिंस एंड्रयू ने सार्वजनिक शाही भूमिकाओं से हटने का ऐलान किया. 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उनसे उनकी सैन्य उपाधियां और ‘हिज रॉयल हाइनेस’ का संबोधन वापस ले लिया.
उन्होंने वर्जीनिया गफ्रे के साथ चल रहे नागरिक मुकदमे को अदालत के बाहर भारी रकम देकर सुलझाया, हालांकि उन्होंने कभी आरोप स्वीकार नहीं किए. फिलहाल वह सार्वजनिक जीवन से लगभग पूरी तरह दूर हैं.

तस्वीरों में क्या दिखा?

जारी की गई तस्वीरों में प्रिंस एंड्रयू एक महिला के ऊपर झुके हुए दिखाई देते हैं, जो फर्श पर लेटी हुई है. एक फोटो में वह सीधे कैमरे की ओर देखते नजर आते हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका हाथ महिला के पेट के पास दिख रहा है.
एंड्रयू नंगे पैर हैं और उन्होंने सफेद पोलो शर्ट व जींस पहन रखी है. तस्वीरें कब और कहां ली गईं, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी दिखाई देता है, जो तेंदुए के प्रिंट वाली कुर्सी पर बैठा हुआ है. महिला का चेहरा ब्लैकआउट किया गया है.

ईमेल्स से खुलासा: बकिंघम पैलेस में डिनर का न्योता

11 और 12 अगस्त 2010 के ईमेल्स में ‘द ड्यूक’ नामक अकाउंट और जेफरी एपस्टीन के बीच बातचीत सामने आई है. ईमेल्स से पता चलता है कि नाबालिग से जुड़े केस में सजा काटने के बाद भी एपस्टीन को बकिंघम पैलेस में डिनर के लिए बुलाया गया था.एक मेल में एपस्टीन ने लिखा कि वह एक 26 वर्षीय रूसी महिला को ‘A’ (एंड्रयू) से मिलवाना चाहता है, जिसके साथ वह डिनर का आनंद ले सकता है. जवाब में ‘द ड्यूक’ ने मिलने में खुशी जताई और महिला के बारे में अतिरिक्त जानकारी पूछी.

प्राइवेसी का भरोसा और करीबी रिश्ते

सितंबर 2010 के पत्राचार में एंड्रयू ने एपस्टीन को प्राइवेसी का आश्वासन दिया और लिखा कि बकिंघम पैलेस में डिनर के दौरान "काफी प्राइवेसी रहेगी." फाइल्स के मुताबिक, वह एपस्टीन से मिलने के लिए उत्सुक नजर आए.
इन दस्तावेजों में प्रिंस एंड्रयू की पूर्व पत्नी सारा फर्ग्यूसन और उनकी बेटियों का भी जिक्र है. सारा फर्ग्यूसन ने कर्ज चुकाने के लिए एपस्टीन से आर्थिक मदद ली थी और एक ईमेल में उन्हें “एक ऐसा भाई जो मैं हमेशा से चाहती थी” और “लेजेंड” कहा था.

गिसलेन मैक्सवेल, बिल गेट्स और डोनाल्ड ट्रंप का नाम

एपस्टीन की सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल के साथ एंड्रयू के करीबी संबंधों का भी जिक्र है. एक ईमेल में मैक्सवेल ने मजाक में लिखा था कि अगर एंड्रयू नहीं आए, तो वहां मौजूद “पांच आकर्षक लाल बालों वाली महिलाएं” निराश होंगी.
फाइल्स में बिल गेट्स और डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी सामने आया है. हालांकि ट्रंप और प्रिंस एंड्रयू दोनों ने हमेशा किसी भी गलत काम से इनकार किया है.

इंटरव्यू के दावे पर उठे सवाल

प्रिंस एंड्रयू ने 2019 के टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह 2010 में एपस्टीन से केवल दोस्ती खत्म करने के लिए मिले थे. लेकिन नए ईमेल्स से संकेत मिलता है कि वह एपस्टीन के साथ योजनाएं बनाने और समय बिताने को लेकर उत्साहित थे.
अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मामले से जुड़े करीब 30 लाख से अधिक दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं, जिनसे यह विवाद एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag