IND vs NZ 5th T20I: तिरुवनंतपुरम T20 में कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला शनिवार 31 मई को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला शनिवार 31 मई को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे किया जाएगा. खास बात यह है कि यह मुकाबला भारत का टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार भारत
वाइजैग (विशाखापत्तनम) में खेले गए पिछले मुकाबले में भारत को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में आजमाई गई छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज वाली रणनीति टीम के लिए कारगर साबित नहीं हुई. इसके बावजूद टीम इंडिया को अब भी टी20 वर्ल्ड कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस सीरीज में भारत का जीत प्रतिशत करीब 80 फीसदी रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से भी बेहतर है.
भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह रही कि कुलदीप यादव और संजू सैमसन ने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. संजू सैमसन के लिए यह मुकाबला खास होने वाला है, क्योंकि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार अपने होम ग्राउंड तिरुवनंतपुरम में खेलते नजर आएंगे. वहीं अभिषेक शर्मा भले ही पिछले मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए हों, लेकिन उन्होंने अपने आक्रामक खेलने के अंदाज से समझौता नहीं किया, जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव का पूरा समर्थन मिला.
ईशान किशन की वापसी की संभावना
टीम मैनेजमेंट इस मैच में कुछ बदलाव कर सकता है. ईशान किशन और अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी की संभावना जताई जा रही है. लगातार चार मैच खेलने वाले हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर संकेत दिए थे. वहीं श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा या नहीं, इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम भी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का मजबूत अंत करना चाहेगी. फिन एलन, जो बीबीएल कमिटमेंट्स के बाद टीम से जुड़े हैं, टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉन्वे की जगह ले सकते हैं. माइकल ब्रेसवेल की फिटनेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि वह हाल ही में चोटिल हुए थे.
तिरुवनंतपुरम टी20 में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: टिम सिफर्ट (विकेट कीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
भारत का टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.


