धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, सनातन में सुधार जरूरी

कृष्ण शास्त्री ने बांदा में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हिंदू समाज को गहरा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को गाली देकर या निशाना बनाकर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. बल्कि, हिंदुओं को अपनी कुरीतियों, खासकर जाति-प्रथा जैसी कमियों को दूर करना होगा, तभी सच्ची एकता और शांति आएगी.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: यह संदेश ऐसे समय में आया है जब धीरेंद्र शास्त्री दिव्य हनुमंत कथा के 10 दिन बाद शुक्रवार को बांदा पहुंचे थे. वहां खुरहंड स्टेशन के पास सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने उद्बोधन में उन्होंने हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर चर्चा की और समाज से अपील की कि जाति-प्रथा जैसी बुराइयों को त्यागकर ही सच्ची प्रगति संभव है.

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में बांदा में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हिंदू समाज को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी अन्य समुदाय, खासकर मुसलमानों को अपशब्द कहने या उन पर निशाना साधने से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना साकार नहीं होगा. इसके बजाय, शास्त्री ने जोर दिया कि हिंदू समाज को अपनी आंतरिक कमियों और कुरीतियों को पहले दूर करना चाहिए, ताकि एकता और शांति कायम हो सके.

सनातन में कमियां दूर करने की अपील

शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, 'हिंदू मेरी एक बात नोट कर लें, मुसलमानों को गालियां देकर हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. हिंदुओं को अपनी कुरितियां सुधारी पड़ेंगी, तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. जो हमारे सनातन में कमियां है उसे दूर करेंगे तभी बनेगा और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एक ही उपाय है. वह है, जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई.'

तलाक की प्रक्रिया पर टिप्पणी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने तलाक के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उनके यहां तो तीन बार हूं.. हूं.. और तलाक, हमारे यहां तो जब तक 20 से 25 बार पेशी न हो जाए तब तक तलाक नहीं होता है. उनमें कोई बुराई नहीं है. अच्छी बात है कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.

भगवान पर पूरा भरोसा रखने की सलाह

धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि हमारा काम है दर पर जाना, उनका काम है बिगड़ी बनाना और परमात्मा का काम है सब कुछ संभालना. एक बात याद रखना, अगर तुम भगवान पर भरोसा रखोगे तो वह तुम्हारा भरोसा कभी टूटने नहीं देगा. अगर तुम बीच में अलीउल्लाह वालों के पास चले जाओ, कभी चादर चढ़ाने लगो, कभी कैंडिल जलाने लगो और फिर कहो कि हनुमान कृपा नहीं कर रहे. पूरी तरह भगवान पर छोड़ दो या फिर सच में भगवान पर ही छोड़ दो.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag