बड़ा स्टोरेज, कम शोर और कन्वर्टिबल जोन... Haier ने भारत में लॉन्च किया 4-डोर फ्रिज

Haier ने भारत में 520 लीटर क्षमता वाला Lumière Colorful 4-डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है. इसमें कन्वर्टिबल स्टोरेज, डुअल फैन और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है. इसकी शुरुआती कीमत 83,900 रुपये रखी गई है.

Shraddha Mishra

घरों की रसोई अब सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं रही, बल्कि स्टाइल और टेक्नोलॉजी का भी हिस्सा बन चुकी है. इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए Haier ने भारतीय बाजार में अपनी नई Lumière Colorful 4-डोर रेफ्रिजरेटर सीरीज लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि यह रेंज खास तौर पर आधुनिक घरों के लिए डिजाइन की गई है, जहां लुक और परफॉर्मेंस दोनों अहम होते हैं.

इस नई सीरीज में 520 लीटर की बड़ी स्टोरेज क्षमता मिलती है, जो बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त है. रेफ्रिजरेटर कलरफुल स्टील फिनिश में आता है और इसे ग्लॉस व मैट दोनों विकल्पों में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे तीन खास रंगों- पर्ल व्हाइट, पिंक और रोसेट व्हाइट में उतारा है. ये रंग किचन को अलग और आकर्षक लुक देने में मदद करते हैं. स्टेनलेस स्टील फिनिश इसे प्रीमियम एहसास देता है.

स्टोरेज में लचीलापन

इस मॉडल की खासियत इसका कन्वर्टिबल जोन है. फ्रिज के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से को जरूरत के अनुसार फ्रेश या फ्रीजर स्टोरेज में बदला जा सकता है. इसके अलावा 15 प्रतिशत जगह अलग से फ्रीजर के लिए निर्धारित है. यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को अपनी जरूरत के अनुसार जगह का इस्तेमाल करने की आजादी देती है. फल और सब्जियों के लिए अलग बॉक्स दिया गया है, जिससे वे लंबे समय तक ताजा रह सकें.

एडवांस टेक्नोलॉजी और सुविधाएं

रेफ्रिजरेटर में एक्सटर्नल कंट्रोल पैनल दिया गया है. इसकी मदद से आप बिना दरवाजा खोले तापमान को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. इसमें एक्सपर्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और डुअल फैन सिस्टम दिया गया है, जो लगातार और संतुलित कूलिंग सुनिश्चित करता है. यह मॉडल कम शोर करता है, जिससे घर में शांति बनी रहती है. साथ ही इसमें 95 डिग्री एंटी-टिपिंग डोर रैक्स दिए गए हैं, जो बोतलों को सुरक्षित रखते हैं और गिरने से बचाते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Haier Lumière Colorful 4-डोर रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 83,900 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. लॉन्च के दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने कहा कि यह नई रेंज किचन के लुक को एक अलग पहचान देगी और स्टाइल के साथ बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव कराएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag