Viral Video: मधुमक्खियों से की नादानी, जवाब ऐसा मिला कि सूज गया चेहरा

सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दो बच्चे खड़े नजर आते हैं. इनमें से एक बच्चा हाथ में लकड़ी लेकर अंगूठे को छेड़ता दिखाई देता है शुरुआत में यह सब मजाक जैसा लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में हालात बदल जाते हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ लोगों को हैरान कर रहा है बल्कि एक कड़ा सबक भी दे रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक छोटी-सी शरारत पलभर में बड़ी परेशानी बन जाती है. प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा क्या हो सकता है, यह वीडियो उसी की जीती-जागती मिसाल है.

देखने में भले ही मधुमक्खियां छोटी और बेखौफ लगती हों, लेकिन असल में वे बेहद खतरनाक हो सकती हैं. आमतौर पर मधुमक्खियां बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचातीं, लेकिन अगर कोई उन्हें उकसाए, तो वे जवाब देने में देर नहीं लगातीं. वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक बच्चे की नादानी उसे भारी पड़ गई.

ग्रामीण इलाके में शुरू हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत एक ग्रामीण क्षेत्र से होती है, जहां दो बच्चे खड़े नजर आते हैं. इनमें से एक बच्चा हाथ में लकड़ी लेकर मधुमक्खियों को छेड़ता दिखाई देता है, जबकि दूसरा बच्चा पास में खड़ा होकर उसका साथ देता है. शुरुआत में यह सब मजाक जैसा लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में हालात बदल जाते हैं.

भड़की मधुमक्खियां, मच गई अफरा-तफरी

जैसे ही मधुमक्खियों को छेड़ा गया, वे भड़क उठीं. दोनों बच्चे डर के मारे वहां से भागने लगे, लेकिन जिस बच्चे ने लकड़ी से मधुमक्खियों को परेशान किया था, वही उनके निशाने पर आ गया. मधुमक्खियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और लगातार काटना शुरू कर दिया.

सूज गए होंठ और गाल

वीडियो के अगले हिस्से में बच्चे की हालत साफ नजर आती है. मधुमक्खियों के हमले के बाद उसके होंठ और गाल बुरी तरह से सूज गए थे. बच्चे का चेहरा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कितनी तकलीफ हुई होगी. यह दृश्य देखकर कई लोग हैरान रह गए, तो कई ने इसे सीख मानने की बात कही.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Shreya_Tonk नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है,
'लकड़ी से मधुमक्खी को छेड़ रहा था, मधुमक्खी ने भी फुल ऑन जवाब दे दिया. अब देखो…मुंह फूल गया. सबक साफ है- प्रकृति को छेड़ोगे तो प्रकृति छोड़ेगी नहीं! आप क्या कहते हो? सही हुआ या ज्यादा हो गया?'

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'मेहनत का फल इतना मोटा मिलेगा, ये तो कभी सोचा नहीं था', तो किसी ने कहा, 'कुछ ज्यादा ही अच्छा फल मिल गया कि समेटा ही नहीं गया बच्चे से'.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag