विदेशी महिला से 400 मीटर के लिए वसूले 18000 रुपये, एक्स पर पोस्ट कर बताई आपबीती , टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने अमेरिकी महिला से ठगी के मामले में एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने आरोप लगाया की टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से एक 5 स्टार होटल तक, केवल 400 मीटर की दुरी के लिए महिला से 18000 का किराया वसूला.

मुंबई: मुंबई पुलिस ने अमेरिकी महिला से ठगी के मामले में एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने आरोप लगाया की टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से एक 5 स्टार होटल तक, केवल 400 मीटर की दुरी के लिए महिला से 18000 का किराया वसूला. महिला ने इसकी जानकारी X साझा की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले को स्वतः संज्ञान लिया.
आधे घंटे तक घुमाता रहा ड्राइवर
पुलिस ने बताया की जब महिला 12 जनवरी को मुंबई पहुंची तो उसने एयरपोर्ट के पास से ही एक टैक्सी किराय पर ली ताकि वह कुछ ही दूर स्तिथ 5 स्टार होटल पहुंच सके. ड्राइवर चालाकी दिखते हुए सीधा होटल न लेजा कर आधे घंटे तक महिला को अँधेरी में ही घूमता रहा और फिर उसी होटल में छोड़ कर महिला से लगभग 200 अमेरिकी डॉलर यानी 18000 हजार रूपए वसूल लिए. पुलिस ने बताया की ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति भी मौजूद था जिसकी तलाश अभी जारी है.
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
महिला ने बाद में 26 जनवरी को X पर अपना अनुभव साझा करते हुए आपबीती बताई. महिला ने बताया कि ड्राइवर और उसके साथी ने पहले एक अनजान जगह पर ले जाकर उससे पैसे मांगे, और फिर उसी होटल में छोड़ दिया जो एयरपोर्ट के बहुत करीब था. महिला की की पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोगो ने देखा और घटना की कड़ी निंदा की जिसके बाद यह मामला मुंबई पुलिस तक पंहुचा.
मुंबई पुलिस की तवरित कार्रवाई
पुलिस ने मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और उस होटल से भी जानकारी जुटाई जहां महिला ठहरी थी.जांच में पता चला कि महिला 12 जनवरी को होटल में चेक-इन हुई, अगले दिन चेक-आउट किया, और फिर पुणे के रास्ते अमेरिका वापस लौट गई.
हालांकि मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी को टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पोस्ट में साझा किए गए टैक्सी के पंजीकरण नंबर का का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान 50 वर्षीय चालक देशराज यादव के रूप में की गयी है.पुलिस ने FIR दर्ज करने के तीन घंटे के अंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसकी टैक्सी ज़ब्त कर ली. वे इसमें शामिल दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं और ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए RTO को सूचित कर दिया है. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है, और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत आगे की जांच चल रही है.
डीसीपी मनीष कलवानिया का बयान
डीसीपी मनीष कलवानिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की "इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर ने एक अमेरिकी महिला से ज़्यादा किराया वसूला. 12 जनवरी को एक विदेशी महिला मुंबई एयरपोर्ट पर आई और उसने अपने होटल के लिए टैक्सी बुक की. ड्राइवर उसे बिना वजह घूमता रहा और आखिर में होटल छोड़ने पर उससे 18,000 रुपये का बहुत ज़्यादा किराया मांगा. महिला ने ट्विटर पर शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी देवराज यादव को गिरफ्तार कर लिया".
उन्होंने आगे कहा, "अगर ऐसी कोई घटना होती है और आपके साथ धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत 112 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. ऐसे मामलों में पुलिस को जितनी जल्दी जानकारी मिलेगी, उनके लिए कार्रवाई करना उतना ही आसान होगा".


